जयपुर. शहर के जवाहर नगर स्थित सिंधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्था प्रधानों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया. संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने शिक्षकों को सम्मानित किया.
जवाहर नगर स्थित सिंधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्था प्रधानों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने 84 लोगों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है. जानकारी के अनुसार युवा दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर के जवाहर नगर स्थित सिंधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पढ़ें: राज्यसभा में उठाएंगे राजस्थान के मुद्दे, अधिकारियों और सरकार से लेंगे जानकारी : वेणुगोपाल
इस मौके पर जयपुर जिले के शिक्षा विभाग के 52, संस्कृत शिक्षा विभाग के 22 और आईटीआई विभाग के 10 शिक्षकों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है.
इस मौके पर समित शर्मा ने कहा कि नामांकन वृद्धि के साथ ही शिक्षकों और कर्मचारियों को समय पर विद्यालय और अपने कार्यालय में उपस्थित होना चाहिए. साथ ही समय की पूर्ण उपयोगिता, अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर अपना विशेष फोकस करना चाहिए. इस कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा रतन सिंह यादव, संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी मुरारीलाल शर्मा, उपनिदेशक आईटीआई शशिकांत शर्मा और प्रधानाचार्य मधु कालानी आदि मौजूद रहे.