जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर में अपेक्स सर्किल के पास संचालित इंदिरा रसोई में सब्जी में कीड़े मिले हैं. यहां भोजन के लिए पहुंचे लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है. बीजेपी ने इसे छोटी सी घटना नहीं बताते हुए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताया.
ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और क्षेत्रीय पार्षद ने भी मौके पर पहुंच कर वस्तु स्थिति जानने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि दिखने में तो ये सब्जी में जीरे जैसे हैं, लेकिन असल में कीड़े हैं. इसके बाद महापौर ने स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा और निदेशक दीपक नंदी को जांच के लिए पत्र भेजा है. साथ ही ग्रेटर नगर निगम के आयुक्त को नोटिस भेज कार्रवाई के लिए कहा है.
हालांकि, अधिकारियों का तर्क है कि जिस संस्था से भोजन बन कर आता है, वो शहर की अन्य 14 इंदिरा रसोई में भी भोजन सप्लाई करती है. शिकायत वहां से भी आनी चाहिए थी. वहीं, डीएलबी ने ग्रेटर नगर निगम प्रशासन को इसकी जांच करा कर वास्तविकता पता करने की नसीहत दी है.