जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को आगामी 18 मार्च तक सदन में होने वाले कामकाज की जानकारी दी गई. इस दौरान उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने बताया कि समिति ने निर्णय लिया है कि 5 मार्च को सदन में आय-व्यय अनुमान वर्ष 2021-22 अनुदान की मांग पर विचार और मतदान होगा. वहीं, 6 और 7 मार्च को सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी. इसी तरह 8, 9 और 10 मार्च को सदन में आय-व्यय अनुमान वर्ष 2021 से संबंधित अनुदान की मांगों पर विचार और मतदान होगा.
वहीं, 11 मार्च को सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी. इसी तरह शुक्रवार यानी 12 मार्च को आय व्यय अनुमान वर्ष 2021 से संबंधित अनुदान की मांगों पर विचार और मतदान होगा. 13 व 14 मार्च को सदन की बैठक नहीं होगी. इसी तरह 15 16 वह 17 मार्च को आय व्यय वर्ष 2021-22 से संबंधित अनुदान की मांगों पर विचार और मतदान होगा व शेष मांगों को मुखबंद के जरिए 17 मार्च को प्रस्तुत किया जाएगा.
पढ़ें : Exclusive : गहलोत सरकार सत्ता के नशे में चूर, लोकतांत्रिक परंपराओं का कर रही हनन : कटारिया
इसी तरह 18 मार्च को राजस्थान वित्त विधेयक 2021 और राजस्थान विनियोग संख्या दो पर विचार और पारण किया जाएगा. सदन में कार्य सलाहकार समिति की प्रतिवेदन रखने के बाद स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि शुक्रवार सुबह 11 बजे तक विधायक कट मोशन दे सकते हैं.