ETV Bharat / city

125 साल बाद रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा, दिसंबर के पहले सप्ताह में जयपुर-दिल्ली-अजमेर रूट पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

राजधानी जयपुर से सालों के इंतजार के बाद अब जयपुर जंक्शन पर दिल्ली-मुंबई की तरह बिजली से संचालित होने वाली ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी. 125 साल बाद जयपुर से पहली बार विद्युतीकरण ट्रेनें शुरू होंगी.

electric train, jaipur news, rajasthan news
125 साल बाद जयपुर से पहली बार विद्युतीकरण ट्रेनें शुरू होंगी.
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 5:59 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर से सालों के इंतजार के बाद अब जयपुर जंक्शन पर दिल्ली-मुंबई की तरह बिजली से संचालित होने वाली ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी. 125 साल बाद जयपुर से पहली बार विद्युतीकरण ट्रेनें शुरू होंगी. जयपुर मंडल में विद्युतीकरण का कार्य भी पूरा हो गया है और इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल भी बस्सी से कनकपुरा के बीच हो चुका है. रेलवे अफसरों का दावा है कि इसके शुरू होने से यात्री गंतव्य स्टेशन पर करीब 20 मिनट पहले तक पहुंच सकेंगे.

यात्री गंतव्य स्टेशन पर करीब 20 मिनट पहले तक पहुंच सकेंगे.

दरअसल, उत्तर-पश्चिम रेलवे के चारों मंडल में पटरियों पर विद्युतीकरण का काम तेजी से पूरा किया गया है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी ने बताया कि जयपुर प्रोजेक्ट में रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कर लिया है. इसके अंतर्गत कनकपुरा से मदार, गांधीनगर से बांदीकुई, बांदीकुई से भरतपुर समेत कई ट्रक का काम पूरा किया गया है. बस्सी से जयपुर और जयपुर से कनकपुरा के बीच भी काम पूरा हो गया है और ट्रायल भी हो गया है. जयपुर जंक्शन पर बीते साल यार्ड रीमॉडलिंग की गई थी. यार्ड रीमॉडलिंग के कारण विद्युतीकरण का काम अटक गया था, इसके बाद फिर लॉकडाउन लग गया. जिसके चलते काम में देरी हुई. बस्सी तक सीआरएस पर निरीक्षण भी हो चुका है. वहीं, आज बांदीकुई से धीगावडा के बीच भी आज सीआरएस का निरीक्षण हो रहा है. कल जयपुर से कनकपुरा के बीच भी सीआरएस का निरीक्षण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पहले कभी नहीं गए...अब कोरोना संक्रमित होने के बावजूद चिकित्सा मंत्री ने किया RUHS का निरीक्षण

रेलवे बोर्ड के रेलवे संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा के द्वारा यह निरीक्षण किया जा रहा है. ऐसे में दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में जयपुर जंक्शन से दिल्ली अजमेर कोटा के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेनें से शुरू हो जाएंगी. बता दें कि कनकपुरा से बस्सी के बीच भी इलेक्ट्रिक का कार्य पूरा हो चुका है. कुछ दिन पहले ही रेलवे द्वारा जयपुर से बस्सी के बीच में भी इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल लिया गया था, जिसमें इंजन 110 की स्पीड से दौड़ा था और अब कल रेलवे संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा जयपुर से कनकपुरा के बीच भी इलेक्ट्रिक कार्य को लेकर निरीक्षण करेंगे. मुकेश सैनी का कहना है कि जल्दी ही दिसंबर माह के पहले सप्ताह में जयपुर से इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें: पायलट-गहलोत के बीच टकराव कम करने में अहम भूमिका निभा रहे थे अहमद पटेल

इलेक्ट्रिक ट्रेन के रूट...

  • बस्सी-जयपुर-कनकपुरा 40 किलोमीटर
  • मदार से दोराई 53 किलोमीटर
  • सरूपगंज-मावली 40 किलोमीटर
  • शिवदासपुरा से जयपुर जंक्शन 29 किलोमीटर
  • जयपुर से रींगस 57 किलोमीटर

जयपुर. राजधानी जयपुर से सालों के इंतजार के बाद अब जयपुर जंक्शन पर दिल्ली-मुंबई की तरह बिजली से संचालित होने वाली ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी. 125 साल बाद जयपुर से पहली बार विद्युतीकरण ट्रेनें शुरू होंगी. जयपुर मंडल में विद्युतीकरण का कार्य भी पूरा हो गया है और इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल भी बस्सी से कनकपुरा के बीच हो चुका है. रेलवे अफसरों का दावा है कि इसके शुरू होने से यात्री गंतव्य स्टेशन पर करीब 20 मिनट पहले तक पहुंच सकेंगे.

यात्री गंतव्य स्टेशन पर करीब 20 मिनट पहले तक पहुंच सकेंगे.

दरअसल, उत्तर-पश्चिम रेलवे के चारों मंडल में पटरियों पर विद्युतीकरण का काम तेजी से पूरा किया गया है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी ने बताया कि जयपुर प्रोजेक्ट में रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कर लिया है. इसके अंतर्गत कनकपुरा से मदार, गांधीनगर से बांदीकुई, बांदीकुई से भरतपुर समेत कई ट्रक का काम पूरा किया गया है. बस्सी से जयपुर और जयपुर से कनकपुरा के बीच भी काम पूरा हो गया है और ट्रायल भी हो गया है. जयपुर जंक्शन पर बीते साल यार्ड रीमॉडलिंग की गई थी. यार्ड रीमॉडलिंग के कारण विद्युतीकरण का काम अटक गया था, इसके बाद फिर लॉकडाउन लग गया. जिसके चलते काम में देरी हुई. बस्सी तक सीआरएस पर निरीक्षण भी हो चुका है. वहीं, आज बांदीकुई से धीगावडा के बीच भी आज सीआरएस का निरीक्षण हो रहा है. कल जयपुर से कनकपुरा के बीच भी सीआरएस का निरीक्षण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पहले कभी नहीं गए...अब कोरोना संक्रमित होने के बावजूद चिकित्सा मंत्री ने किया RUHS का निरीक्षण

रेलवे बोर्ड के रेलवे संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा के द्वारा यह निरीक्षण किया जा रहा है. ऐसे में दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में जयपुर जंक्शन से दिल्ली अजमेर कोटा के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेनें से शुरू हो जाएंगी. बता दें कि कनकपुरा से बस्सी के बीच भी इलेक्ट्रिक का कार्य पूरा हो चुका है. कुछ दिन पहले ही रेलवे द्वारा जयपुर से बस्सी के बीच में भी इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल लिया गया था, जिसमें इंजन 110 की स्पीड से दौड़ा था और अब कल रेलवे संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा जयपुर से कनकपुरा के बीच भी इलेक्ट्रिक कार्य को लेकर निरीक्षण करेंगे. मुकेश सैनी का कहना है कि जल्दी ही दिसंबर माह के पहले सप्ताह में जयपुर से इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें: पायलट-गहलोत के बीच टकराव कम करने में अहम भूमिका निभा रहे थे अहमद पटेल

इलेक्ट्रिक ट्रेन के रूट...

  • बस्सी-जयपुर-कनकपुरा 40 किलोमीटर
  • मदार से दोराई 53 किलोमीटर
  • सरूपगंज-मावली 40 किलोमीटर
  • शिवदासपुरा से जयपुर जंक्शन 29 किलोमीटर
  • जयपुर से रींगस 57 किलोमीटर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.