जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. रविवार को प्रदेश से संक्रमण के 17 नए मामले देखने को मिले हैं और सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर से दर्ज किए गए हैं.
इसके अलावा जयपुर से दो बच्चे भी संक्रमण की चपेट में आए हैं. बताया जा रहा है कि भारतीय मूल के यह दो बच्चे अमेरिका से घूमने जयपुर आए हुए थे. खबर है कि अमेरिका से आए भारतीय मूल के दो बच्चे कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए हैं. दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ अमेरिका से भारत आए थे.
इस परिवार ने वैष्णो देवी के दर्शन किये और वहां से बीकानेर होते हुए पूरा परिवार जयपुर पहुंचा था. यह परिवार तकरीबन 15 दिन पहले भारत पहुंचा था. जयपुर पहुंचने के बाद दोनों बच्चे अस्वस्थ नजर आए तो उनके सैंपल दिए गए. आज रिपोर्ट में दोनों बच्चे पॉजिटिव पाए गए. बावजूद इसके इन दोनों बच्चों को लेकर इनका परिवार यूएस रवाना हो गया. बच्चों की उम्र 8 और 6 साल है. दोनों बच्चों के सैंपल एक निजी लैब में लिये गए थे.
पढ़ें- Special : कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा, व्यापार पर कितना पड़ेगा असर ?...यहां जानिए
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजमेर से चार अलवर से एक जयपुर से आठ जैसलमेर से एक नागौर से एक पाली से एक और उदयपुर से संक्रमण का एक नया मामला देखने को मिला है. हालांकि रविवार को इस बीमारी से किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. जयपुर में आज 8 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जिसमें से 2 बच्चे भी शामिल हैं.
इस तरह राजस्थान में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 199 पहुंच चुकी है. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो अब तक 25 से अधिक बच्चे कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरोत्तम शर्मा ने दी जानकारी
प्रदेश के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरोत्तम शर्मा ने बताया कि आज जयपुर में कोरोना पीड़ित दो बच्चे सामने आए. जब ईटीवी भारत ने उनसे बच्चों के स्कूल के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि ये बच्चे अपने माता-पिता के साथ अमेरिका से भारत घूमने आए थे. इन्होंने जयपुर के एक निजी लैब में कल शनिवार को कोरोना टेस्ट कराया था. कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद परिवार से संपर्क किया गया तो जानकारी मिली कि परिवार अमेरिका के लिए रवाना हो गया है.