जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सरकार बंगला आवंटित किए जाने पर प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया है. निर्दलीय विधाय संयम लोढ़ा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने प्रियंका गांधी का सरकारी बंगला खाली करा दिया, उन्हीं लोगों को आप लोग कोठिया आवंटित कर रहे हैं. लोढ़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी वसुंधरा राजे को मकान दे दिया गया.
राजस्थान विधानसभा में एक बार फिर वसुंधरा राजे को सरकार की ओर से आवंटित किए गए बंगले पर सवाल खड़े हुए. कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने सदन में मुरारी लाल मीणा के बजट पर अभिभाषण के बीच में खड़े होकर सत्ता पक्ष के विधायकों की ओर इशारे करते हुए कहा की एक और प्रियंका गांधी का मकान इन लोगों ने खाली करवा दिया और आपने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भी वसुंधरा राजे को मकान दे दिया.
यह भी पढ़ेंः पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में टारगेट से पहले फटा गोला, BSF का एक जवान शहीद, 3 गंभीर घायल
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग प्रियंका गांधी को घर से बाहर निकाल रहे हैं और आप लोग इनको यहां कोठियां दे रहे हैं. सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए संयम लोढ़ा ने कहा कि आप लोग जाग नहीं रहे हो, आप लोग उन लोगों को ओबलाइज कर रहे हो, जिसने आपकी नेता को मकान खाली करवाया. क्या अधिकार बनता है इनकी कोठी का?इस मामले पर सदन में लगातार हंगामा हुआ.
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार ही किसानों के सामने घुटने टेकेगी : टिकैत
इस पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध आरोपों के लिए प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट है कि अगर किसी सदस्य को किसी दूसरे सदस्य पर आरोप लगाना है तो यह नोटिस दें. पूर्व मुख्यमंत्री का इस तरह से नाम लेना गलत है. हम सदन को विवादित नहीं करना चाहते लेकिन यह इनकी बपौती नहीं है जो कुछ भी बोलें. इस पर संयम लोढ़ा ने भाजपा विधायकों की ओर इशारे करते हुए कहा कि आप सब लोग एक मकान के लिए सरकार के सामने हाथ जोड़ा, शर्म आनी चाहिए, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भी आप उस मकान में बैठे हुए हैं.