ETV Bharat / city

जयपुर: रायसिंहनगर में अंबेडकर भवन और नगर पालिका भवन का लोकार्पण - अंबेडकर भवन

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने रायसिंहनगर में नवनिर्मित अंबेडकर भवन और नवनिर्मित नगर पालिका भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी नगरीय निकायों को कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता के लिए पहले की तरह आवश्यक कदम उठाने होंगे.

ambedkar bhawan inauguration,  jaipur news
रायसिंहनगर में अंबेडकर भवन और नगर पालिका भवन का लोकार्पण
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 6:51 PM IST

जयपुर. प्रदेश की सभी नगरीय निकायों को कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता के लिए पहले की तरह आवश्यक कदम उठाने होंगे. और नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना होगा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने रायसिंहनगर में नवनिर्मित अंबेडकर भवन और नवनिर्मित नगर पालिका भवन के वर्चुअल लोकार्पण के दौरान ये अपील की.

पढ़ें: SPECIAL : अलवर में खानापूर्ति बनी विकास समिति और सोसाइटी...कॉलोनियों की 'दशा' पर आता है तरस

प्रदेश में अंबेडकर भवनों के निर्माण की श्रृंखला को बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए यूडीएच मंत्री ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपना जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया. उनके जीवन का मुख्य ध्येय देश के दलित, सामाजिक और आर्थिक तौर से अभिशप्त व्यक्तियों को अभिशाप से मुक्ति दिलाना था. धारीवाल ने बताया कि रायसिंहनगर में अंबेडकर भवन के निर्माण से समाज के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीब परिवारों के सामाजिक, धार्मिक, शादी समारोह, पारिवारिक कार्यक्रमों का आयोजन निशुल्क किया जा सकेगा.

रायसिंहनगर में अंबेडकर भवन और नगर पालिका भवन का लोकार्पण

अंबेडकर भवन का निर्माण 53.14 लाख की लागत से बस स्टैंड के पास 800 वर्ग मीटर जमीन पर किया गया है. निर्मित भवन का कुल क्षेत्रफल लगभग 250 वर्ग मीटर है. वहीं शांति धारीवाल ने नगर पालिका भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि समय की मांग देखते हुए नए नगर पालिका भवन का निर्माण पुरानी नगर पालिका भवन के स्थान पर आधुनिक सुविधाओं युक्त किया गया है. इसके निर्माण पर 1.52 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. ये राशि नगर पालिका द्वारा स्वयं के कोष से व्यय की गई है. वहीं अब रायसिंह नगर पालिका क्षेत्र में मेजर रोड रिपेयर योजना के तहत 10 किलोमीटर तक रोड रिपेयर का कार्य करवाया जाएगा.

इस दौरान धारीवाल ने प्रदेश में चल रही इंदिरा रसोई योजना के 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लाभार्थियों का भी जिक्र किया. वहीं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत जारी पीएम स्व निधि योजना में 51 स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 रुपए का लोन वितरित किया गया. इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका क्षेत्र में बनवाए गए 1104 घरेलू शौचालयों के लिए सरकार द्वारा 4000 की प्रोत्साहन राशि का भी भुगतान किया गया.

वहीं कोविड-19 के तहत जन आंदोलन को आगे बढ़ाने और वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए आमजन को प्रेरित करने की अपील की. इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने स्टेडियम निर्माण, एसटीपी प्लांट और गौशाला निर्माण की मांग की.

जयपुर. प्रदेश की सभी नगरीय निकायों को कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता के लिए पहले की तरह आवश्यक कदम उठाने होंगे. और नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना होगा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने रायसिंहनगर में नवनिर्मित अंबेडकर भवन और नवनिर्मित नगर पालिका भवन के वर्चुअल लोकार्पण के दौरान ये अपील की.

पढ़ें: SPECIAL : अलवर में खानापूर्ति बनी विकास समिति और सोसाइटी...कॉलोनियों की 'दशा' पर आता है तरस

प्रदेश में अंबेडकर भवनों के निर्माण की श्रृंखला को बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए यूडीएच मंत्री ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपना जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया. उनके जीवन का मुख्य ध्येय देश के दलित, सामाजिक और आर्थिक तौर से अभिशप्त व्यक्तियों को अभिशाप से मुक्ति दिलाना था. धारीवाल ने बताया कि रायसिंहनगर में अंबेडकर भवन के निर्माण से समाज के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीब परिवारों के सामाजिक, धार्मिक, शादी समारोह, पारिवारिक कार्यक्रमों का आयोजन निशुल्क किया जा सकेगा.

रायसिंहनगर में अंबेडकर भवन और नगर पालिका भवन का लोकार्पण

अंबेडकर भवन का निर्माण 53.14 लाख की लागत से बस स्टैंड के पास 800 वर्ग मीटर जमीन पर किया गया है. निर्मित भवन का कुल क्षेत्रफल लगभग 250 वर्ग मीटर है. वहीं शांति धारीवाल ने नगर पालिका भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि समय की मांग देखते हुए नए नगर पालिका भवन का निर्माण पुरानी नगर पालिका भवन के स्थान पर आधुनिक सुविधाओं युक्त किया गया है. इसके निर्माण पर 1.52 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. ये राशि नगर पालिका द्वारा स्वयं के कोष से व्यय की गई है. वहीं अब रायसिंह नगर पालिका क्षेत्र में मेजर रोड रिपेयर योजना के तहत 10 किलोमीटर तक रोड रिपेयर का कार्य करवाया जाएगा.

इस दौरान धारीवाल ने प्रदेश में चल रही इंदिरा रसोई योजना के 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लाभार्थियों का भी जिक्र किया. वहीं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत जारी पीएम स्व निधि योजना में 51 स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 रुपए का लोन वितरित किया गया. इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका क्षेत्र में बनवाए गए 1104 घरेलू शौचालयों के लिए सरकार द्वारा 4000 की प्रोत्साहन राशि का भी भुगतान किया गया.

वहीं कोविड-19 के तहत जन आंदोलन को आगे बढ़ाने और वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए आमजन को प्रेरित करने की अपील की. इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने स्टेडियम निर्माण, एसटीपी प्लांट और गौशाला निर्माण की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.