ETV Bharat / city

शून्यकाल में बिहारीलाल बिश्नोई और वासुदेव देवनानी ने उठाया ये मुद्दा - Rajasthan Assembly

राजस्थान विधानसभा के शून्य काल में सोमवार को भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जहां अवैध बजरी खनन का मामला उठाया तो वहीं विधायक वासुदेव देवनानी ने अजमेर के आनासागर झील में मछलियों के मरने से बढ़ रहे प्रदूषण की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

Rajasthan Assembly Proceedings, राजस्थान विधानसभा
बीजेपी विधायकों ने सदन में उठाया मुद्दा
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 4:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के शून्य काल में सोमवार को भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जहां अवैध बजरी खनन का मामला उठाया तो वहीं विधायक वासुदेव देवनानी ने अजमेर के आनासागर झील में मछलियों के मरने से बढ़ रहे प्रदूषण की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

बीजेपी विधायकों ने सदन में उठाया मुद्दा

विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बीकानेर में अवैध बजरी खनन के मामले को उठाते हुए कहा कि बीकानेर में लगातार अवैध बजरी का खनन हो रहा है. जिससे राज्य सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. विश्नोई ने इस दौरान सदन में मौजूद खान मंत्री प्रमोद जैन भाया की तरफ इशारा करते हुए कहा कि प्रमोद जी जाने किस प्रमोद में व्यस्त हैं और इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः शिक्षिका से दुर्व्यवहार मामले में RLP विधायकों ने वेल में आकर जताया विरोध

'आनासागर में मर रही हजारों मछलियां, निकालें समाधान'

वहीं, भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने अजमेर के आनासागर झील में मछलियों के मरने का मामला सदन में उठाया. देवनानी ने कहा कि पानी में प्रदूषण और ऑक्सीजन की कमी से यह मछलियां मर रही हैं, जिससे लोगों का क्षेत्र में जीना मुहाल हो गया है. इस दौरान वासुदेव देवनानी ने कहा कि आनासागर में एस्केप चैनल से पानी छोड़ा जा रहा था, लेकिन यह पानी बंद होने से यह मौत हुई. उन्होंने कहा कि पानी में ट्रीटमेंट की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है, एलीवेटर सिस्टम खराब हो गया है, ऐसे में इस मामले में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कोई स्थाई समाधान निकाला जाए.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के शून्य काल में सोमवार को भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जहां अवैध बजरी खनन का मामला उठाया तो वहीं विधायक वासुदेव देवनानी ने अजमेर के आनासागर झील में मछलियों के मरने से बढ़ रहे प्रदूषण की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

बीजेपी विधायकों ने सदन में उठाया मुद्दा

विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बीकानेर में अवैध बजरी खनन के मामले को उठाते हुए कहा कि बीकानेर में लगातार अवैध बजरी का खनन हो रहा है. जिससे राज्य सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. विश्नोई ने इस दौरान सदन में मौजूद खान मंत्री प्रमोद जैन भाया की तरफ इशारा करते हुए कहा कि प्रमोद जी जाने किस प्रमोद में व्यस्त हैं और इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः शिक्षिका से दुर्व्यवहार मामले में RLP विधायकों ने वेल में आकर जताया विरोध

'आनासागर में मर रही हजारों मछलियां, निकालें समाधान'

वहीं, भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने अजमेर के आनासागर झील में मछलियों के मरने का मामला सदन में उठाया. देवनानी ने कहा कि पानी में प्रदूषण और ऑक्सीजन की कमी से यह मछलियां मर रही हैं, जिससे लोगों का क्षेत्र में जीना मुहाल हो गया है. इस दौरान वासुदेव देवनानी ने कहा कि आनासागर में एस्केप चैनल से पानी छोड़ा जा रहा था, लेकिन यह पानी बंद होने से यह मौत हुई. उन्होंने कहा कि पानी में ट्रीटमेंट की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है, एलीवेटर सिस्टम खराब हो गया है, ऐसे में इस मामले में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कोई स्थाई समाधान निकाला जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.