जयपुर. नागौर में पुलिस के वायरल ऑडियो मामले में दो एसएचओ और एक कांस्टेबल सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद एसएचओ नागौर अंजू कुमारी, कॉन्स्टेबल भंवरलाल बुरडी और नन्द किशोर वर्मा एसएचओ पुलिस थाना अकलेरा झालावाड़ को सस्पेंड किया गया है.
राजस्थान के नागौर में सीआई अंजू कुमारी और कांस्टेबल भंवरलाल का ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस ऑडियो क्लिप में तत्कालीन सदर सीआई अंजू कुमारी, गणेश नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार करने की जगह मार देने की बात कह रही है और इसके पीछे एसपी का भी हवाला दे रहीं हैं. जानकारी सामने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोपी पुलिस वालों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: भीलवाड़ाः रक्षाबंधन के दिन दो घर में हुई थी चोरी, हार्डकोर अपराधी टोडा गिरफ्तार
नागौर जिले के सदर पुलिस पर फायरिंग कर फरार तस्कर की 8 दिन पहले हुई गिरफ्तारी के मामले में सदर SHO अंजू कुमारी और कांस्टेबल भंवरलाल के बीच की बातचीत के तीन ऑडियो सामने आए हैं. ऑडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले में नया खुलासा हुआ है. ऑडियो में सामने आया कि पुलिस जिसे गिरफ्तारी बता रही थी, असल में वो तस्कर का सरेंडर था.
ऑडियो में सदर SHO अंजू कुमारी कांस्टेबल भंवर लाल को ये कहती भी सुनाई दे रही हैं कि SP साहब ने कहा है कि इस तस्कर को पकड़कर थाने नहीं लाना है, इसे तो उड़ाना है. इसी मामले में झालावाड़ अकलेरा के एसएचओ नन्द किशोर की मिली भगत सामने आई थी. नन्द किशोर पूर्व में नागौर सदर थाने में तैनात थे.
यह था पूरा मामला
13 अगस्त को पुलिस और गाड़ी में आए तस्करों के बीच नागौर और बीकानेर जिले की सीमा में फायरिंग हुई थी. अलाय फाटक के पास पीछा कर रही पुलिस टीम ने तस्करों को रोका तो उन्होंने एक फायर कर दिया था. इसके बाद वे बीकानेर सीमा में घुस गए. पीछा कर रही पुलिस व तस्करों के बीच पांचू क्षेत्र, हियादेसर, मुकाम में आमने-सामने फायरिंग हुई. इसके बाद तस्कर गाड़ी में फरार हो गए थे.
सदर एसएचओ ने फायरिंग के मामले में श्रीबालाजी थाने में तस्कर के खिलाफ रिपोर्ट दी थी. 12 दिन बाद सदर SHO अंजू कुमारी ने बताया था कि पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले तस्कर सिंगड़ गांव निवासी गणेश पुत्र भूराराम जाट को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान उसके साथ गाड़ी में थाने का आसूचना अधिकारी भंवरलाल भी मौजूद थी जिसे अगले दिन तस्कर के साथ मिलीभगत की भूमिका को लेकर SP अभिजीत सिंह ने निलंबित कर दिया और जांच कराने की बात कही थी.