जयपुर. सियासी मोर्चे पर इसे कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व माना जाए चाहे देवस्थान विभाग की एक्टिविटी. लेकिन राजस्थान में अब धार्मिक आयोजन सरकारी स्तर पर खूब हो रहे हैं. देवस्थान विभाग अपने अधीन आने वाले मंदिरों में लगातार ऐसे आयोजन करवा रहा है. देवस्थान विभाग ने रामनवमी पर जहां रामायण पाठ करवाए थे, वहीं शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर देवस्थान विभाग मंदिरों में सुंदरकांड (Sundarkand were done on Hanuman Jayanti) के पाठ करवा रही है.
खुद देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जयपुर के बड़ी चौपड़ स्थित श्री रामचंद्र जी मंदिर में सुंदरकांड आयोजन में शिरकत कर प्रदेश की समृद्धि और सुख चैन की कामना की. इस दौरान देवस्थान मंत्री ने कहा कि धार्मिक ग्रंथों के अनुसार हनुमानजी एकमात्र ऐसे देवता हैं जो चिरंजीवी व अमर हैं. श्री हनुमान प्रकटोत्सव के मौके पर देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले प्रदेश के ज्यादातर मंदिरों में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक सुंदरकांड का आयोजन किया गया. रावत ने कहा कि धार्मिक ग्रंथों में नर सेवा को ही नारायण सेवा माना गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी सरकार राज्य के हर तबके को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है.
30 करोड़ का बजट हुआ जारीः देवस्थान मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते 2 साल से बंद पड़ी राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना को जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीर्थ योजना के लिए 30 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है. राज्य सरकार लगभग 20 हजार यात्रियों को ट्रेन और वायुयान के जरिए तीर्थ स्थलों का भ्रमण करवाएगी.