जयपुर. बीते दिनों जयपुर मेट्रो के कर्मचारी प्रशासन द्वारा हित के विपरित नियम बनाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन की राह पर उतरे थे. कर्मचारियों ने पदोन्नति नहीं करने, राजपत्रित अवकाश के भिन्न-भिन्न नियम बनाकर कर्मचारियों के सामाजिक जीवन को खत्म करने का आरोप लगाया.
वहीं कुछ कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ जाकर नौकरी भी छोड़ दी, जिसके चलते जयपुर मेट्रो में एक साथ कई पद रिक्त हो गए. इन्हीं रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मेट्रो प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर्स, ट्रेन ऑपरेटर और ग्राहक सेवा सहायक के पदों पर नियुक्ति होनी है.
यह भी पढ़ेंः Railway सेफ्टी का निरीक्षण मार्च में संभावित, उसके बाद ही शुरू होगी भूमिगत Metro
इस संबंध में मेट्रो प्रशासन से राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सीधी भर्ती के तहत 39 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 6 मार्च 2020 दी गई है. चूंकि जयपुर मेट्रो फेज वन बी पार्ट जल्द शुरू होना है. ऐसे में मेट्रो प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को 33 पद और सृजित करने का प्रस्ताव भेजा गया है. राज्य सरकार से मंजूरी के बाद इन पदों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः स्पेशल: जयपुर मेट्रो फेज 2 की DPR पर सार्थक हो रही यह कहावत 'कब मरेगी सासु, कब आएंगे आंसू'
बहरहाल, मेट्रो प्रशासन वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही फेज वन बी पार्ट यानी भूमिगत मेट्रो को शुरू करने जा रहा है, जिसके चलते अब बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ पर भी कर्मचारियों की जरूरत होगी. ऐसे में तय माना जा सकता है कि राज्य सरकार के अप्रूवल के बाद जल्द इन दोनों स्टेशन पर भी नियुक्तियां की जाएंगी.