जयपुर. झोटवाड़ा इलाके में हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक युवक युवती शराब के नशे में इस कदर मदहोश हुए कि दोनों ने एक के बाद एक दो मंजिला छत से छलांग लगा दी. यह पूरा मामला जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में सोना-चांदी मार्केट के पास का है. जहां पर दो मंजिला इमारत की छत पर बैठकर युवक और युवती ने शराब पीकर छलांग लगा दी. सूचना मिलते ही झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
बताया जा रहा है कि युवती पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. वहीं युवक खाटूश्यामजी इलाके का रहने वाला है. छत से कूदने का कारण भी दोनों ने अलग अलग बताया है. एक तरफ लड़की ने स्कूटी से गिरकर चोटिल होने की बात कही है तो वहीं युवक ने छत से कूदने की बात बताई है. जानकारी के मुताबिक युवक और युवती दोपहर से ही छत पर बैठकर शराब पी रहे थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों ही शराब के नशे में दो मंजिला छत से नीचे कूद गए.
सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां युवती ज्यादा गंभीर है. जिसका एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि दोनों को होश आ गया है. लड़के के पांव फैक्चर हुए हैं जबकि लड़की के शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं. पुलिस की पूछताछ में लड़की ने स्कूटी से गिरकर चोटिल होने की बात कही तो लड़के ने शराब पीकर छत से कूदने की बात बताई. युवक ने युवती को पहचानने से भी इनकार कर दिया. जानकारी में सामने आया है कि लड़के के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले भी दर्ज है. फिलहाल झोटवाड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.