जयपुर. लोकसभा सत्र के दौरान श्रीगंगानगर सांसद निहाल चंद ने अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले हनुमानगढ़ में रेलवे स्टेशन पर सोलर पैनल की आवश्यकता पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर में रेलवे स्टेशन पर सोलर पैनल लगाने की जरूरत है. यहां पर काफी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों का ठहराव होता है.
बड़ी संख्या में यात्रियों का आना जाना होता है, ऐसे में सोलर पैनल विकसित होने से लाभ होगा. यह भी कहा कि हनुमानगढ़ में 300 एकड़ भूमि रेलवे की है जिनपर अवैध कब्जा हो रहा है. इस भूमि पर वॉशिंग लाइन बनाई जा सकती है.
पढ़ें: लोकसभा में सांसद राज्यवर्धन ने राजस्थान के गांवों में मोबाइल नेटवर्क संबंधित उठाए मुद्दे...
इसके साथ ही सोलर पैनल स्थापित करने से सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा. यह भी कहा कि यह रेलवे स्टेशन ग्रीन रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित हो जाएगा. इसके साथ ही कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों को भी अब शुरू करा दिया जाए जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े.