जयपुर. राजस्थान के कोटपूतली के कोटपूतली नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर सर्वेंट टोल टैक्स नाके पर टोल की पर्ची के साथ ही ओवरलोडिंग के नाम पर ₹200 की अवैध वसूली का मामला उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के पास भी पहुंच गया.
पायलट ने कहा कि उन्होंने अभी तक इसका वीडियो नहीं देखा है लेकिन कहीं भी कोई कंप्लेंट हो या फिर कानून तोड़ने की बात सामने आएगी तो उनके विभाग पीडब्ल्यूडी में उन्होंने साफ निर्देश दिए हैं कि उस पर तुरंत कार्रवाई हो.
पढ़ेंः राजस्थान में खुलेआम टोल नाके पर चल रहा अवैध वसूली का खेल...देखिए Live
उन्होंने कहा कि कार्रवाई में देरी हो तो जनता में गलत संदेश जाता है. अगर उनके विभाग में इस तरीके की कोई गलत बात सामने आती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
क्या है मामला
कोटपूतली-नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर लगे सरुंड टोल टैक्स पर ओवरलोड के नाम पर अवैध वसूली का खेल जारी है. ईटीवी भारत के पास एक वीडियो सामने आया था जिसमें अवैध टोल वसूला जा रहा था. इसके बाद हमारे संवाददाता ने इस मामले की तस्दीक की तो रोजाना लाखों रुपए की अवैध वसूली का मामला देखने को मिला.
अवैध वसूली की खबर प्रकाशित होने के बाद हमनें विभाग के कई अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन कोई भी कैमरे के आगे इस मुद्दे पर बोलने को तैयार ही नहीं हुआ. अब सार्वजनिक निर्माण विभाग देख रहे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने साफ कहा है कि अगर ऐसी कोई बात उनके सामने आती है तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा.