जयपुर. विधानसभा में ऑनर किलिंग से जुड़े बिल पर चर्चा के दौरान विधायक मदन दिलावर ने हिंदुत्व का तड़का लगा दिया. दिलावर ने इस विधेयक के जरिए प्रदेश में लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप तो लगाया है, साथ ही यह तक कह डाला कि यह हिंदुओं की संख्या को कम करने का षड्यंत्र है.
इस दौरान दिलावर ने यह भी कहा कि उनके पास 400 लोगों की सूची है, जिन्होंने प्रेम विवाह किया. जिसमें 398 जोड़े हिंदू-मुस्लिम हैं, लेकिन इन जोड़ों में शादी के बाद हिंदू को ही मुसलमान बनना पड़ा है. जबकि जोड़े में शामिल मुस्लिम में से कोई भी हिन्दू नहीं बना. मदन दिलावर यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने यह भी कह डाला कि लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले इस बिल के जरिए हिन्दू की संपत्ति लूटने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले को प्रवीण तोगड़िया ने बताया ऐतिहासिक
क्योंकि जितनी हिंदू लड़कियां शादी के बाद मुस्लिम बनेंगी उसके बाद हिंदुओं की संपत्तियों का भी बंटवारा होगा. हालांकि, इस दौरान सदन में थोड़ा हंगामा भी हुआ, लेकिन मदन दिलावर लगातार बोलते रहे और यह तक कह दिया कि यह भारत को इस्लामिक देश बनाने का एक षड्यंत्र है. बता दें कि मदन दिलावर की छवि एक हिंदूवादी नेता की रही है. यही कारण है कि वह सदन में हमेशा इससे जुड़े मुद्दों पर हिंदुत्व का तड़का लगाने का काम करते हैं, ताकि पार्टी के भीतर उन्हें इसका सियासी फायदा भी मिल सके.