जयपुर. राजधानी के फुलेरा थाना इलाके में शुक्रवार रात दो युवकों को बंधक बनाकर हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. फुलेरा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने लूट और ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
मामले में शातिर महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में पांचीदेवी, मूलचंद, फेफल्या और ज्ञानचंद को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह की सरगना पाची देवी है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को 2 घंटे में ही दबोच लिया.
पढ़ें: उपचुनाव में गहलोत सरकार जमकर कर रही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : सतीश पूनिया
पुलिस के मुताबिक होमगार्ड कैंप के पास आरोपियों ने शुक्रवार रात 12 बजे पीड़ित भंवर सिंह और जोधाराम के साथ जमकर मारपीट करते हुए मोबाइल और पांच हजार रुपये लेकर लोहे की जंजीरों से बांधकर फरार हो गए थे.
पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि गिरोह पांचीदेवी के जरिए हनीट्रैप के मामले में दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना कर लाखों रुपए ऐंठती था. अगस्त 2018 में चोरी के मामले में पांचीदेवी को पकड़ने आई पुलिस पर भी हमला हो चुका है. इस गिरोह के लोग मिस कॉल देकर लोगों को अपना शिकार बनाने का काम करते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.