ETV Bharat / city

भगवान महावीर पर बनी हिंदी फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स बना कर रचा इतिहास - Rajasthan Star Book of Records

भगवान महावीर के अहिंसा और करुणा के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 'प्रभु महावीर की दिव्यवाणी' हिंदी फिल्म बनाई गई है. फिल्म 'प्रभु महावीर की दिव्यवाणी' को इंटरनेशनल वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, गोल्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, स्टार इंडिया वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और राजस्थान स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Star India World Book of Records
भगवान महावीर पर बनी हिंदी फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स बना कर रचा इतिहास
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 5:51 PM IST

जयपुर. भगवान महावीर के अहिंसा और करुणा के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 'प्रभु महावीर की दिव्यवाणी' हिंदी फिल्म का निर्माण किया गया है. हिंदी भाषा में बनी फिल्म में सबसे अधिक कहानियों को शामिल किया गया है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर एक अनूठा इतिहास अपने नाम दर्ज किया है.

भगवान महावीर पर बनी हिंदी फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स बना कर रचा इतिहास

फिल्म प्रस्तुतकर्ता सुमन विनय कोठारी ने बताया कि फिल्म 'प्रभु महावीर की दिव्यवाणी' को इंटरनेशनल वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (International World Book of Records ), गोल्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Gold world book of records), स्टार इंडिया वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Star India World Book of Records) और राजस्थान स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Rajasthan Star Book of Records) में अपना नाम दर्ज करवाकर एक इतिहास बनाया है. ये सम्मान हिंदी भाषा में बनी किसी भी एक फिल्म में सबसे अधिक कहानिया शामिल करने के लिए दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस फिल्म को इस उद्देश्य भावना से तैयार किया गए है कि आमजनता तक भगवान महावीर का संदेश पहुंचे. फिल्म में भगवान महावीर से जुड़ी 23 कहानियों का समावेश किया गया है. बी.एस.बी. फिल्म्स जयपुर के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता श्रवण जैन और निर्देशक उषा जैन हैं और सहनिर्माता निपुन डागा हैं. इस फीचर फिल्म की कहानी संवाद सुमन कोठारी ने लिखे है.

पढ़ें- विधानसभा में राजेंद्र राठौड़ और संदीप शर्मा ने उठाया जहरीली शराब से मौत का मामला

उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग जयपुर स्थित कोठारी गढ़, प्रसिद्ध कानोता बांध और देवमाली गांव में की गई है. इस फिल्म की शूटिंग लगभग 112 दिनों में पूरी हुई है, जिसमें लगभग 800 कलाकारों ने अभिनय किया है. ये फिल्म कंप्लीट और सेंसर से भी पास हो चुकी है और आगामी दिनों यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

जयपुर. भगवान महावीर के अहिंसा और करुणा के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 'प्रभु महावीर की दिव्यवाणी' हिंदी फिल्म का निर्माण किया गया है. हिंदी भाषा में बनी फिल्म में सबसे अधिक कहानियों को शामिल किया गया है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर एक अनूठा इतिहास अपने नाम दर्ज किया है.

भगवान महावीर पर बनी हिंदी फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स बना कर रचा इतिहास

फिल्म प्रस्तुतकर्ता सुमन विनय कोठारी ने बताया कि फिल्म 'प्रभु महावीर की दिव्यवाणी' को इंटरनेशनल वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (International World Book of Records ), गोल्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Gold world book of records), स्टार इंडिया वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Star India World Book of Records) और राजस्थान स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Rajasthan Star Book of Records) में अपना नाम दर्ज करवाकर एक इतिहास बनाया है. ये सम्मान हिंदी भाषा में बनी किसी भी एक फिल्म में सबसे अधिक कहानिया शामिल करने के लिए दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस फिल्म को इस उद्देश्य भावना से तैयार किया गए है कि आमजनता तक भगवान महावीर का संदेश पहुंचे. फिल्म में भगवान महावीर से जुड़ी 23 कहानियों का समावेश किया गया है. बी.एस.बी. फिल्म्स जयपुर के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता श्रवण जैन और निर्देशक उषा जैन हैं और सहनिर्माता निपुन डागा हैं. इस फीचर फिल्म की कहानी संवाद सुमन कोठारी ने लिखे है.

पढ़ें- विधानसभा में राजेंद्र राठौड़ और संदीप शर्मा ने उठाया जहरीली शराब से मौत का मामला

उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग जयपुर स्थित कोठारी गढ़, प्रसिद्ध कानोता बांध और देवमाली गांव में की गई है. इस फिल्म की शूटिंग लगभग 112 दिनों में पूरी हुई है, जिसमें लगभग 800 कलाकारों ने अभिनय किया है. ये फिल्म कंप्लीट और सेंसर से भी पास हो चुकी है और आगामी दिनों यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.