ETV Bharat / city

जयपुर : तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही गर्भवती महिला को कुचला, दर्दनाक मौत

जयपुर के जालूपुरा थाना इलाके में सड़क पार करते वक्त एक गर्भवती महिला निजी ट्रैवल्स की बस की चपेट में आ गई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.

गर्भवती महिला को बस ने कुचला
गर्भवती महिला को बस ने कुचला
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 9:06 PM IST

जयपुर. राजधानी के जालूपुरा थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ. जहां एक तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही एक गर्भवती महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से 14 अगस्त की रात को रामधरा देवी जयपुर आई थी. रामधरा देवी चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल जाने के लिए पैदल ही सिंधी कैंप बस अड्डे से रवाना हुई थी. वह संसार चंद्र रोड स्थित वनस्थली मार्ग चौराहे पर सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार निजी ट्रेवल एजेंसी की बस की चपेट में आ गई.

पढ़ें- हनुमानगढ़ में बस और कार की टक्कर, 4 की मौत

हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. मृतका के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी गई है. परिजनों के जयपुर पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर बस की पहचान की है. बस नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निजी ट्रैवल एजेंसी की बस को सीज किया है.

जयपुर. राजधानी के जालूपुरा थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ. जहां एक तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही एक गर्भवती महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से 14 अगस्त की रात को रामधरा देवी जयपुर आई थी. रामधरा देवी चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल जाने के लिए पैदल ही सिंधी कैंप बस अड्डे से रवाना हुई थी. वह संसार चंद्र रोड स्थित वनस्थली मार्ग चौराहे पर सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार निजी ट्रेवल एजेंसी की बस की चपेट में आ गई.

पढ़ें- हनुमानगढ़ में बस और कार की टक्कर, 4 की मौत

हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. मृतका के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी गई है. परिजनों के जयपुर पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर बस की पहचान की है. बस नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निजी ट्रैवल एजेंसी की बस को सीज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.