ETV Bharat / city

हाईकोर्ट सुनवाई : एफएसएल में भर्ती को लेकर हाईकोर्ट ने मांगा समय - High Court Jaipur Bench Hearing

विधि विज्ञान प्रयोगशाला में संसाधनों और कर्मचारियों की कमी के चलते जांच नमूनों की रिपोर्ट सालों से लंबित रहने पर हाईकोर्ट ने कुछ साल पहले स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लिया था. इस मामले की सुनवाई 19 अप्रैल तक के लिए टाल दी गई है.

High court hearing, High Court Jaipur Bench Hearing, FSL recruitment case Jaipur
हाईकोर्ट सुनवाई
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:23 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला में संसाधनों की कमी को लेकर लंबित प्रकरण में 19 अप्रैल तक सुनवाई टाल दी है. न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास की खंडपीठ में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि भरतपुर में एफएसएल के लिए भवन और रिक्त पदों पर भर्ती पूरी करने के लिए समय दिया जाए.

इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई टाल दी. गौरतलब है कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला में संसाधनों और कर्मचारियों की कमी के चलते जांच नमूनों की रिपोर्ट सालों से लंबित रहने पर हाईकोर्ट ने कुछ सालों पहले स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लिया था.

पढ़ें- जेपी का जयपुर दौरा : नड्डा पहुंचे होटल शकुन, 1 घंटे किया आराम...कुछ नेताओं से भी हुई मुलाकात

याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने अदालत को बताया था कि बीकानेर में क्षेत्रीय एफएसएल भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें सात करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी. इसके अलावा अजमेर में दस करोड़ रुपए की लागत से भवन बनाया जाएगा. जबकि भरतपुर में भवन के लिए एक हजार वर्गमीटर जमीन दी जा चुकी है और जल्दी ही पांच हजार वर्गमीटर जमीन और दी जाएगी.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला में संसाधनों की कमी को लेकर लंबित प्रकरण में 19 अप्रैल तक सुनवाई टाल दी है. न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास की खंडपीठ में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि भरतपुर में एफएसएल के लिए भवन और रिक्त पदों पर भर्ती पूरी करने के लिए समय दिया जाए.

इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई टाल दी. गौरतलब है कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला में संसाधनों और कर्मचारियों की कमी के चलते जांच नमूनों की रिपोर्ट सालों से लंबित रहने पर हाईकोर्ट ने कुछ सालों पहले स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लिया था.

पढ़ें- जेपी का जयपुर दौरा : नड्डा पहुंचे होटल शकुन, 1 घंटे किया आराम...कुछ नेताओं से भी हुई मुलाकात

याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने अदालत को बताया था कि बीकानेर में क्षेत्रीय एफएसएल भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें सात करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी. इसके अलावा अजमेर में दस करोड़ रुपए की लागत से भवन बनाया जाएगा. जबकि भरतपुर में भवन के लिए एक हजार वर्गमीटर जमीन दी जा चुकी है और जल्दी ही पांच हजार वर्गमीटर जमीन और दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.