जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा के पिता को सेवानिवृत्ति के 4 साल बाद भी पेंशन परिलाभ नहीं देने पर प्रमुख राजस्व सचिव, टोंक कलेक्टर और निवाई तहसीलदार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश जगदीश प्रसाद मीणा की ओर से दायर याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.
ये पढ़ें: हाई कोर्ट ने NRHM कर्मचारियों से लॉयल्टी बोनस की वसूली पर लगाई रोक
याचिका में अधिवक्ता लक्ष्मीकांत मालपुरा ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता वर्ष 1971 में पटवारी के पद पर नियुक्त हुआ था. वहीं गत 30 अगस्त 2016 को वह सेवानिवृत्त हुआ, लेकिन विभाग ने उसे चयनित वेतनमान सहित अन्य परिलाभ व पेंशन परिलाभ अदा नहीं किए. याचिकाकर्ता की ओर से इस संबंध में कई बार विभाग में शिकायत भी दी गई, लेकिन अब तक उसे पेंशन परिलाभ जारी नहीं किए गए.
जिस पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. वहीं इस संबंध में विधायक इंदिरा मीणा का कहना है कि. प्रशासन की गलती के चलते उनके पिता को पेंशन परिलाभ नहीं मिल रहे हैं. इससे व्यथित होकर उन्होंने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैं.