जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे. शाम होते-होते कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई.
राजा पार्क, सी- स्कीम, मानसरोवर, झोटवाड़ा , वैशाली नगर सहित कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा कई इलाकों में ओले भी गिरने की सूचना सामने आई है.
बारिश से पहले ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. बारिश के कारण तापमान में 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली.
पढ़ें: बेमौसम बरसे बादल, भीगी जयपुर की सड़कें
मौसम विभाग ने प्रदेश में अभी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक एक बार फिर प्रदेशभर में बारिश होने की संभावना है. बारिश की वजह से कई इलाकों में पेड़ टूटने और सड़कों पर पानी भरने की सूचना भी सामने आई है.