जयपुर. राजस्थान में मानसून के सीजन की सबसे अच्छी बारिश बीते 24 घंटों में दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. वहीं बारां के शाहबाद में जमकर बारिश हुई है.
जयपुर के चाकसू कस्बे में जमकर बारिश होने से मुण्डिया और थूणी अहिरान के बीच बने रेलवे अंडरपास में 10 फीट से ज्यादा पानी भर गया. इससे आसपास के 20 गांवों का चाकसू उपखंड से संपर्क टूट गया.
जयपुर के अलावा भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में शुक्रवार रात से ही जमकर बारिश हो रही है. बारां जिले के शाहबाद में सबसे ज्यादा बारिश 304 mm दर्ज की गई है.
राजधानी जयपुर में लगातार बारिश होने से आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. निचले इलाकों में सड़कें पानी से लबालब हो गईं. जयपुर शहर के ब्रह्मपुरी, सीकर रोड, अजमेर रोड सहित कई इलाकों में पानी भर गया. नगर निगम प्रशासन के उन दावों की हवा निकल गई, जिसमें ड्रेनेज को लेकर बड़े दावे किये गए थे.
जयपुर से जोधपुर जाने वाली कई ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद्द कर दिया. नागौर में पटरी के नीचे कटाव होने के कारण भी ट्रेनों को रद्द किया गया है. बीते 24 घंटे में अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 87, बहरोड में 77, भरतपुर में 94, चूरू में 101, दौसा में 73, जयपुर के चाकसू में 168 ,सांभर में 142, दूदू में 135, फुलेरा में 122, अजमेर में 67, कोटा में 151 ,लाडनूं में 65 ,सवाई माधोपुर में 132, फतेहपुर शेखावाटी में 81, लक्ष्मणगढ़ में 66, निवाई में 192 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे को लेकर कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार झालावाड़, बारां, कोटा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
विभाग ने सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, कोटा, बूंदी, झालावाड़, अजमेर और करौली जिले में ऑरेंज अलर्ट और झुंझुनू, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा जिले में 3 अगस्त के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.
चाकसू में रेलवे अंडरपास में भरा पानी
जयपुर के कस्बे चाकसू में रेलवे अंडरपास में पानी भर गया. मुण्डिया-थूणी अहिरान के बीच बने अंडरपास में 10 फीट तक पानी भरने से गांव का रास्ता ब्लॉक हो गया. पानी निकासी के लिये रेलवे ने केवल एक पम्पसेट लगा रखा है. सवाई माधोसिंहपुरा गांव इस जलभराव से सबसे ज्यादा प्रभावित है. गांव के संरपच रामजीलाल यादव ने रेलवे और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि अंडरपास का पानी जल्द निकाला जाए.
थूणी अहीरान की तरफ से आने वाले बरसाती पानी के कारण सवाई माधोसिंहपुरा गांव जलमग्न हो गया है. गांव में एक मकान की दीवार गिर गई. इलाके के रावता वाला बांध में पानी की अच्छी आवक होने से इसके टूटने की चिंता ग्रामीणों को सता रही है. पहले भी यह बांध अच्छी बारिश में टूट गया था, तब ग्रामीणों को पलायन करना पड़ा था.