ETV Bharat / city

राजस्थान में झमाझम : बारां के शाहबाद में 304 mm बारिश...चाकसू में अंडरपास बना दरिया, 20 गावों से संपर्क कटा

राजस्थान के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर चल रहा है. सबसे ज्यादा बारिश दक्षिण राजस्थान के बारां जिले के शाहबाद में हुई. इसके इलावा जयपुर के चाकसू में पूरा इलाका जलमग्न नजर आ रहा है. यहां अंडरपास पूरी तरह पानी से भर गया और स्थानीय लोगों का संपर्क 20 गांवों कट गया.

jaipur weather,  Heavy rain,  Rajasthan rain
राजस्थान में झमाझम
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:37 PM IST

जयपुर. राजस्थान में मानसून के सीजन की सबसे अच्छी बारिश बीते 24 घंटों में दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. वहीं बारां के शाहबाद में जमकर बारिश हुई है.

जयपुर के चाकसू कस्बे में जमकर बारिश होने से मुण्डिया और थूणी अहिरान के बीच बने रेलवे अंडरपास में 10 फीट से ज्यादा पानी भर गया. इससे आसपास के 20 गांवों का चाकसू उपखंड से संपर्क टूट गया.

चाकसू में हुई जोरदार बारिश

जयपुर के अलावा भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में शुक्रवार रात से ही जमकर बारिश हो रही है. बारां जिले के शाहबाद में सबसे ज्यादा बारिश 304 mm दर्ज की गई है.

राजधानी जयपुर में लगातार बारिश होने से आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. निचले इलाकों में सड़कें पानी से लबालब हो गईं. जयपुर शहर के ब्रह्मपुरी, सीकर रोड, अजमेर रोड सहित कई इलाकों में पानी भर गया. नगर निगम प्रशासन के उन दावों की हवा निकल गई, जिसमें ड्रेनेज को लेकर बड़े दावे किये गए थे.

जयपुर में बारिश का दौर, प्रदेश तर

जयपुर से जोधपुर जाने वाली कई ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद्द कर दिया. नागौर में पटरी के नीचे कटाव होने के कारण भी ट्रेनों को रद्द किया गया है. बीते 24 घंटे में अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 87, बहरोड में 77, भरतपुर में 94, चूरू में 101, दौसा में 73, जयपुर के चाकसू में 168 ,सांभर में 142, दूदू में 135, फुलेरा में 122, अजमेर में 67, कोटा में 151 ,लाडनूं में 65 ,सवाई माधोपुर में 132, फतेहपुर शेखावाटी में 81, लक्ष्मणगढ़ में 66, निवाई में 192 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें- एक ही परिवार के चार लोगों ने टांके में कूदकर की आत्महत्या, मरने वालो में माता-पिता और दो बेटे शामिल

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे को लेकर कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार झालावाड़, बारां, कोटा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

jaipur weather,  Heavy rain,  Rajasthan rain
जयपुर में निचले इलाकों में भरा पानी

विभाग ने सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, कोटा, बूंदी, झालावाड़, अजमेर और करौली जिले में ऑरेंज अलर्ट और झुंझुनू, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा जिले में 3 अगस्त के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.

चाकसू में रेलवे अंडरपास में भरा पानी

जयपुर के कस्बे चाकसू में रेलवे अंडरपास में पानी भर गया. मुण्डिया-थूणी अहिरान के बीच बने अंडरपास में 10 फीट तक पानी भरने से गांव का रास्ता ब्लॉक हो गया. पानी निकासी के लिये रेलवे ने केवल एक पम्पसेट लगा रखा है. सवाई माधोसिंहपुरा गांव इस जलभराव से सबसे ज्यादा प्रभावित है. गांव के संरपच रामजीलाल यादव ने रेलवे और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि अंडरपास का पानी जल्द निकाला जाए.

jaipur weather,  Heavy rain,  Rajasthan rain
चाकसू के गांवों का हाल

थूणी अहीरान की तरफ से आने वाले बरसाती पानी के कारण सवाई माधोसिंहपुरा गांव जलमग्न हो गया है. गांव में एक मकान की दीवार गिर गई. इलाके के रावता वाला बांध में पानी की अच्छी आवक होने से इसके टूटने की चिंता ग्रामीणों को सता रही है. पहले भी यह बांध अच्छी बारिश में टूट गया था, तब ग्रामीणों को पलायन करना पड़ा था.

जयपुर. राजस्थान में मानसून के सीजन की सबसे अच्छी बारिश बीते 24 घंटों में दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. वहीं बारां के शाहबाद में जमकर बारिश हुई है.

जयपुर के चाकसू कस्बे में जमकर बारिश होने से मुण्डिया और थूणी अहिरान के बीच बने रेलवे अंडरपास में 10 फीट से ज्यादा पानी भर गया. इससे आसपास के 20 गांवों का चाकसू उपखंड से संपर्क टूट गया.

चाकसू में हुई जोरदार बारिश

जयपुर के अलावा भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में शुक्रवार रात से ही जमकर बारिश हो रही है. बारां जिले के शाहबाद में सबसे ज्यादा बारिश 304 mm दर्ज की गई है.

राजधानी जयपुर में लगातार बारिश होने से आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. निचले इलाकों में सड़कें पानी से लबालब हो गईं. जयपुर शहर के ब्रह्मपुरी, सीकर रोड, अजमेर रोड सहित कई इलाकों में पानी भर गया. नगर निगम प्रशासन के उन दावों की हवा निकल गई, जिसमें ड्रेनेज को लेकर बड़े दावे किये गए थे.

जयपुर में बारिश का दौर, प्रदेश तर

जयपुर से जोधपुर जाने वाली कई ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद्द कर दिया. नागौर में पटरी के नीचे कटाव होने के कारण भी ट्रेनों को रद्द किया गया है. बीते 24 घंटे में अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 87, बहरोड में 77, भरतपुर में 94, चूरू में 101, दौसा में 73, जयपुर के चाकसू में 168 ,सांभर में 142, दूदू में 135, फुलेरा में 122, अजमेर में 67, कोटा में 151 ,लाडनूं में 65 ,सवाई माधोपुर में 132, फतेहपुर शेखावाटी में 81, लक्ष्मणगढ़ में 66, निवाई में 192 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें- एक ही परिवार के चार लोगों ने टांके में कूदकर की आत्महत्या, मरने वालो में माता-पिता और दो बेटे शामिल

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे को लेकर कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार झालावाड़, बारां, कोटा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

jaipur weather,  Heavy rain,  Rajasthan rain
जयपुर में निचले इलाकों में भरा पानी

विभाग ने सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, कोटा, बूंदी, झालावाड़, अजमेर और करौली जिले में ऑरेंज अलर्ट और झुंझुनू, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा जिले में 3 अगस्त के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.

चाकसू में रेलवे अंडरपास में भरा पानी

जयपुर के कस्बे चाकसू में रेलवे अंडरपास में पानी भर गया. मुण्डिया-थूणी अहिरान के बीच बने अंडरपास में 10 फीट तक पानी भरने से गांव का रास्ता ब्लॉक हो गया. पानी निकासी के लिये रेलवे ने केवल एक पम्पसेट लगा रखा है. सवाई माधोसिंहपुरा गांव इस जलभराव से सबसे ज्यादा प्रभावित है. गांव के संरपच रामजीलाल यादव ने रेलवे और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि अंडरपास का पानी जल्द निकाला जाए.

jaipur weather,  Heavy rain,  Rajasthan rain
चाकसू के गांवों का हाल

थूणी अहीरान की तरफ से आने वाले बरसाती पानी के कारण सवाई माधोसिंहपुरा गांव जलमग्न हो गया है. गांव में एक मकान की दीवार गिर गई. इलाके के रावता वाला बांध में पानी की अच्छी आवक होने से इसके टूटने की चिंता ग्रामीणों को सता रही है. पहले भी यह बांध अच्छी बारिश में टूट गया था, तब ग्रामीणों को पलायन करना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.