जयपुर. राजधानी जयपुर में बीती रात से बारिश का दौर जारी है. अब तक 77 एमएम पानी बरस चुका है. कई निचले इलाकों में जलजमाव की शिकायतें आई हैं. वहीं, मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी भी दी गई है.
पढ़ें- Weather Update : राजस्थान में आज अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी
राजधानी में बीती रात से इंद्रदेव मेहरबान हो रहे हैं.और इस एक ही रात में करीब 77 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. शनिवार सुबह भी लोग घरों की छत पर बारिश का लुत्फ लेते दिखाई दिए. बारिश के कारण कई जगह सड़कें नदियां बन गई. वहीं, तापमान में भी भारी गिरावट आई है,
रात करीब 1:30 बजे से शुरू हुई बारिश कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बरसी. इससे कई निचले इलाकों में पानी भरने की समस्या बनी. हालांकि, बाढ़ नियंत्रण दल ने बारिश थमने के बाद रेस्क्यू की स्थिति बनने पर कार्रवाई करने की बात कही है. बारिश में नगर निगम की ओर से की गई नाले सफाई के दावों की भी पोल खुल गई और शहर का ड्रेनेज सिस्टम भी फेल साबित हुआ.
बता दें कि इस मानसून की ये पहली बारिश है जब बादलों ने 70 मिलीमीटर से ज्यादा पानी बरसाया है. मौसम विभाग की मानें तो आज पूरे दिन राजधानी में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. विभाग ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को झालावाड़, बारां, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
चाकसू में मूसलाधार बारिश, कई इलाके जलमग्न
वहीं, चाकसू क्षेत्र में भी शुक्रवार रात से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. बीती रात चाकसू में हुई मूसलाधार बारिश के बाद तालाब-बांधों में पानी की आवक जारी है. वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण टोंक रोड स्थित अरिहंत कुंज कॉलोनी पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है. कस्बे से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर ओसवाल गैस एजेंसी के सामने तेज वेग से पानी बह रहा है, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें, गत वर्ष में बारिश के बाद यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए थे, लेकिन प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया. अब बारिश के बाद चाकसू के नीचे इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. स्थानीयों का आरोप है कि नगरपालिका के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. नगरपालिका कार्यालय परिसर ही पानी से लबालब है.
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 3 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश की संभावना है. इसमें सबसे ज्यादा बारिश 31 जुलाई और एक अगस्त को झालावाड़, बारां, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में होने की आशंका है. इन जिलों में 100 से 200 MM तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा आज अजमेर, जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जबकि 2 अगस्त कोकरौली, धौलपुर, भरतपुर में भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.