जयपुर. कोरोना के संकट के बीच प्रदेश सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों और लोगों की सहायता के लिए जारी किए गए अफसरों के नंबर को लेकर बड़ा सवाल उठाया है. बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि मदद के लिए जो नंबर जारी किए गए हैं, उनमें से अधिकतर अधिकारी तो फोन उठाते ही नहीं हैं. बेनीवाल ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाया.
-
.@ashokgehlot51 जी ने IAS अफसरों के नाम -नम्बर की सूची प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जारी की,उनमें से अधिकतर ने नम्बर बंद कर लिए, अधिकतर ने फोन नही उठाये इसलिए केवल संभावनाओ की घोषणा करने से बेहतर है ठोस कार्य योजना बनाकर प्रवासियों को लाया जाये !#प्रवासी_राजस्थानियों_को_घर_लाओ
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@ashokgehlot51 जी ने IAS अफसरों के नाम -नम्बर की सूची प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जारी की,उनमें से अधिकतर ने नम्बर बंद कर लिए, अधिकतर ने फोन नही उठाये इसलिए केवल संभावनाओ की घोषणा करने से बेहतर है ठोस कार्य योजना बनाकर प्रवासियों को लाया जाये !#प्रवासी_राजस्थानियों_को_घर_लाओ
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 26, 2020.@ashokgehlot51 जी ने IAS अफसरों के नाम -नम्बर की सूची प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जारी की,उनमें से अधिकतर ने नम्बर बंद कर लिए, अधिकतर ने फोन नही उठाये इसलिए केवल संभावनाओ की घोषणा करने से बेहतर है ठोस कार्य योजना बनाकर प्रवासियों को लाया जाये !#प्रवासी_राजस्थानियों_को_घर_लाओ
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 26, 2020
वहीं बेनीवाल के राजनीतिक दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रवासी राजस्थानियों को घर लाओ नामक पीटर पर डिजिटल अभियान तक चला डाला है. बेनीवाल ने रविवार सुबह ट्वीट के जरिए यह भी कहा कि मार्च में संबंधित एसडीएम के माध्यम से प्रवासियों की सूचना सरकार द्वारा संकलित की गई थी फिर से ऐसे ही आदेश निकालने का क्या औचित्य है, जो सूचना प्रशासन के पास मौजूद है.
-
श्री @ashokgehlot51 जी मार्च माह में सम्बंधित SDM's के माध्यम से प्रवासियों की सुचना @RajGovOfficial ने संकलित की थी फिर से ऐसे ही आदेश निकालने का क्या औचित्य जब सूचना शासन के पास है ?#प्रवासी_राजस्थानियों_को_घर_लाओ
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री @ashokgehlot51 जी मार्च माह में सम्बंधित SDM's के माध्यम से प्रवासियों की सुचना @RajGovOfficial ने संकलित की थी फिर से ऐसे ही आदेश निकालने का क्या औचित्य जब सूचना शासन के पास है ?#प्रवासी_राजस्थानियों_को_घर_लाओ
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 26, 2020श्री @ashokgehlot51 जी मार्च माह में सम्बंधित SDM's के माध्यम से प्रवासियों की सुचना @RajGovOfficial ने संकलित की थी फिर से ऐसे ही आदेश निकालने का क्या औचित्य जब सूचना शासन के पास है ?#प्रवासी_राजस्थानियों_को_घर_लाओ
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 26, 2020
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने अक्षय तृतीया पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- घर में मनाएं त्योहार
-
श्री @ashokgehlot51
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जी मेडिकल प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए प्रवासी प्रदेशवासियों को सरकार के स्तर से राजस्थान लाओ,इस संबंध में श्री @AmitShah
जी आपका भी ध्यान आकर्षित कर अनुरोध हैं!#प्रवासी_राजस्थानियों_को_घर_लाओ @RLPINDIAorg @office_hb
">श्री @ashokgehlot51
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 26, 2020
जी मेडिकल प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए प्रवासी प्रदेशवासियों को सरकार के स्तर से राजस्थान लाओ,इस संबंध में श्री @AmitShah
जी आपका भी ध्यान आकर्षित कर अनुरोध हैं!#प्रवासी_राजस्थानियों_को_घर_लाओ @RLPINDIAorg @office_hbश्री @ashokgehlot51
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 26, 2020
जी मेडिकल प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए प्रवासी प्रदेशवासियों को सरकार के स्तर से राजस्थान लाओ,इस संबंध में श्री @AmitShah
जी आपका भी ध्यान आकर्षित कर अनुरोध हैं!#प्रवासी_राजस्थानियों_को_घर_लाओ @RLPINDIAorg @office_hb
बेनीवाल डिजिटल अभियान के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रार्थना की कि वे मेडिकल प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए प्रवासी प्रदेशवासियों को सरकार के स्तर पर राजस्थान लाएं और इस संबंध में बेनीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ध्यान भी आकर्षित किया है, ताकि इसमें केंद्र सरकार की मदद भी प्रदेश सरकार को मिल सके.