ETV Bharat / city

जयपुर: राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामगंज सहित परकोटे से कर्फ्यू हटाने की मांग - covid 19 news update

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है. जिसके कारण सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया है. जयपुर के रामगंज में पिछले दिनों लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे थे. लेकिन, अब मामलों में कमी आई है. जिसको लेकर राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और मांग की है कि रामगंज और परकोटे में कर्फ्यू को हटाया जाए या उसमें थोड़ी ढील दी जाए.

राजस्थान की खबर, jaipur news
मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कर्फ्यू हटाने की मांग की
author img

By

Published : May 30, 2020, 4:06 PM IST

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर का रामगंज इलाका पूरी तरह से कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बना हुआ था, लेकिन अब वहां संक्रमण में कमी आती जा रही है. इसी को देखते हुए राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि रामगंज और परकोटे से कर्फ्यू पूरी तरह से हटाया जाए या कर्फ्यू में ढील दी जाए.

मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कर्फ्यू हटाने की मांग की

राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि पिछले 64 दिनों से लगातार रामगंज और परकोटे मे कर्फ्यू लगा हुआ है और सरकार की तरफ से 64 मिनट की ढील नहीं दी गई है. कोविड-19 की महामारी के दौरान चिकित्सा विभाग और प्रशासन के अथक प्रयासों से जयपुर के रामगंज क्षेत्र में मरीजों की संख्या अब कम हो गई है. पिछले दिनों रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है.

हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि जयपुर के रामगंज क्षेत्र में 26 मार्च से निरंतर कर्फ्यू लगा हुआ है. महत्वपूर्ण बात ये है कि इस कर्फ्यू में आज तक कोई ढील नहीं दी गई है. जबकि परकोटे से बाहर के क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सीमित एरिया में कर्फ्यू लगाया जाता रहा है, लेकिन रामगंज और चारदीवारी क्षेत्र में प्रशासन ने ऐसा नहीं किया. इसके अलावा मुख्य सड़कों से जुड़े मार्ग और गलियां भी सील की गई है. इसके कारण रास्तों गलियों को खोला जाना भी आवश्यक है. लगातार कर्फ्यू से रामगंज के निवासियों में परेशानी, पीड़ा और अनुचित दबाव बना हुआ है. जनता का मनोबल भी गिरता जा रहा है, वे डिप्रेशन में जा रहे हैं.

पढ़ें- कोटपूतली में मोटर गैराज राज्यमंत्री के नेतृत्व में बैठक, पेयजल सहित कई मसलों पर हुई चर्चा

महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस संबंध में प्रशासन और पुलिस को आदेश दिया जाए कि रामगंज सहित परकोटे में लगे कर्फ्यू को हटाया जाए या फिर ढील दी जाए. साथ ही मुख्य रास्तों से जुड़ी गलियों और रास्तों को भी खोला जाए. हाजी निजामुद्दीन ने कहा कि रामगंज काफी बड़ा इलाका है और हजारों लोग यहां रहते हैं. ऐसे में यहां पर लोगों के सामने कमा कर खाने का संकट आ चुका है. इसलिए सरकार को कर्फ्यू में ढील देनी चाहिए.

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर का रामगंज इलाका पूरी तरह से कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बना हुआ था, लेकिन अब वहां संक्रमण में कमी आती जा रही है. इसी को देखते हुए राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि रामगंज और परकोटे से कर्फ्यू पूरी तरह से हटाया जाए या कर्फ्यू में ढील दी जाए.

मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कर्फ्यू हटाने की मांग की

राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि पिछले 64 दिनों से लगातार रामगंज और परकोटे मे कर्फ्यू लगा हुआ है और सरकार की तरफ से 64 मिनट की ढील नहीं दी गई है. कोविड-19 की महामारी के दौरान चिकित्सा विभाग और प्रशासन के अथक प्रयासों से जयपुर के रामगंज क्षेत्र में मरीजों की संख्या अब कम हो गई है. पिछले दिनों रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है.

हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि जयपुर के रामगंज क्षेत्र में 26 मार्च से निरंतर कर्फ्यू लगा हुआ है. महत्वपूर्ण बात ये है कि इस कर्फ्यू में आज तक कोई ढील नहीं दी गई है. जबकि परकोटे से बाहर के क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सीमित एरिया में कर्फ्यू लगाया जाता रहा है, लेकिन रामगंज और चारदीवारी क्षेत्र में प्रशासन ने ऐसा नहीं किया. इसके अलावा मुख्य सड़कों से जुड़े मार्ग और गलियां भी सील की गई है. इसके कारण रास्तों गलियों को खोला जाना भी आवश्यक है. लगातार कर्फ्यू से रामगंज के निवासियों में परेशानी, पीड़ा और अनुचित दबाव बना हुआ है. जनता का मनोबल भी गिरता जा रहा है, वे डिप्रेशन में जा रहे हैं.

पढ़ें- कोटपूतली में मोटर गैराज राज्यमंत्री के नेतृत्व में बैठक, पेयजल सहित कई मसलों पर हुई चर्चा

महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस संबंध में प्रशासन और पुलिस को आदेश दिया जाए कि रामगंज सहित परकोटे में लगे कर्फ्यू को हटाया जाए या फिर ढील दी जाए. साथ ही मुख्य रास्तों से जुड़ी गलियों और रास्तों को भी खोला जाए. हाजी निजामुद्दीन ने कहा कि रामगंज काफी बड़ा इलाका है और हजारों लोग यहां रहते हैं. ऐसे में यहां पर लोगों के सामने कमा कर खाने का संकट आ चुका है. इसलिए सरकार को कर्फ्यू में ढील देनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.