जयपुर. प्रदेश भर में चल रही राजनीति घमासान के बीच अब राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को पत्र लिखा है. मुख्तार अब्बास नकवी को लिखे गए पत्र में राजस्थान के अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने बड़ी मांग करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल 2020 में जो यात्री हज के मुकद्दस सफर पर नहीं जा पाए थे, उन तमाम लोगों को रिजर्व कैटेगरी में रखा जाए और 2021 में हज के मुकद्दस सफर पर भेजा जाए.
मंत्री सालेह मोहम्मद ने यह बड़ी मांग की है कि 2021 में हज की लॉटरी भी नहीं निकाली जाए. मंत्री मोहम्मद की तरफ से लिखे गए पत्र में यह अनुरोध किया गया है कि हमारी जो मांग है उसको तवज्जों दी जाए और केंद्रीय हज कमेटी को यह गाइड किया जाए कि वह जल्द से जल्द इस बात का एलान करें कि 2021 में हज की लॉटरी नहीं निकाली जाएगी.
पढ़ेंः गहलोत कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, पर्यटन इकाइयों को मिलेगी 1 साल की छूट
बता दें कि प्रदेश में राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी समेत अन्य मुस्लिम संस्थाओ की ओर यह मांग की जा रही थी कि हज 2021 की लॉटरी नहीं निकाली जाए. बल्कि जिन लोगों का हज 2020 में नंबर आया है, उन्हीं लोगों को 2021 में हज पर भेजा जाए. इसी मांग को लेकर राजस्थान हज हाउस में प्रदर्शन भी पिछले दिनों किया गया था. इसके मद्देनजर अब अल्पसंख्यक मामलात मंत्री की तरफ से यह पत्र भी लिखा गया है.