ETV Bharat / city

Gyandev Ahuja Big Statement : केंद्र की राजनीति में सक्रियता दिखाएं वसुंधरा, राजस्थान की वापस मुख्यमंत्री बनने का मोह त्यागें - Vasundhara Supporters Became Active in Rajasthan

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर (Gyandev Ahuja Big Statement) पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राज्य की राजनीति से दूर केंद्र की राजनीति में सक्रियता दिखाने की नसीहत दी है. आहूजा ने 8 मार्च को आने वाले वसुंधरा राजे के जन्मदिन की पूर्व में ही बधाई और शुभकामनाएं देते हुए यह नसीहत दी कि वो राजस्थान में मुख्यमंत्री बनने की सोच और विचार को त्याग दें.

BJP Leader Ahuja on Vasundhara Raje
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 3:31 PM IST

जयपुर. पूर्व विधायक और भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने वसुंधरा राजे को लेकर (BJP Leader Ahuja on Vasundhara Raje) बड़ा बयान दिया है. आहूजा ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि राजे राजस्थान की वापस मुख्यमंत्री बनने का मोह, सोच व विचार त्याग दें और केंद्र में कोई बड़ा पद लेने या मंत्री बनने का प्रयास करें.

ज्ञानदेव आहूजा ने एक बयान जारी कर यह बात कही. आहूजा ने यह भी कहा कि वसुंधरा राजे के समर्थकों से भी ये निवेदन करना चाहूंगा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री को वापस मुख्यमंत्री बनाने की मुहिम की बजाय किसी नए व्यक्ति या नेता को यह चांस दें. उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार का मतभेद और मनभेद न होकर सभी एकजुट हों और अगली बार कांग्रेस की सत्ता को उखाड़ने का काम करें.

क्या कहा आहूजा ने, सुनिए...

आहूजा ने अपने इस बयान के अंत में फिर से वसुंधरा राजे से आग्रह किया कि वे वापस मुख्यमंत्री बनने का मोह (Vasundhara Raje Political Tour in Rajasthan) त्याग किसी नए व्यक्ति को मौका दें. इससे पहले भी ज्ञानदेव आहूजा वसुंधरा राजे को लेकर इस प्रकार का बयान दे चुके हैं.

पढ़ें : राजे के राजावत : भाजपा के कई नेता मुंह धोकर CM बनने का सपना देख रहे, इनका बुखार उतर जाएगा

पढ़ें : वसुंधरा का जन्मदिन से शक्ति प्रदर्शन : समर्थक नेता बोले- चुनाव का शंखनाद हाड़ौती से...राजस्थान में बदलाव की लहर पैदा करेंगे

गौरतलब है कि आगामी 8 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन है और राजे समर्थक इस जन्मदिन को बूंदी के केशवरायपाटन में उनके शक्ति प्रदर्शन (Vasundhra Public meeting in Keshoraipatan) के रूप में मनाने में जुटे हैं. इसकी तैयारियां जयपुर से लेकर कोटा तक चल रही है, लेकिन इस बीच ज्ञानदेव आहूजा के इस बयान के बाद एक बार फिर भाजपा के भीतर चल रही नेताओं का गतिरोध अब सड़क पर आने लगा है.

पढ़ें : ज्ञानदेव आहूजा ने CM Ashok Gehlot पर लगाए गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा...

जयपुर. पूर्व विधायक और भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने वसुंधरा राजे को लेकर (BJP Leader Ahuja on Vasundhara Raje) बड़ा बयान दिया है. आहूजा ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि राजे राजस्थान की वापस मुख्यमंत्री बनने का मोह, सोच व विचार त्याग दें और केंद्र में कोई बड़ा पद लेने या मंत्री बनने का प्रयास करें.

ज्ञानदेव आहूजा ने एक बयान जारी कर यह बात कही. आहूजा ने यह भी कहा कि वसुंधरा राजे के समर्थकों से भी ये निवेदन करना चाहूंगा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री को वापस मुख्यमंत्री बनाने की मुहिम की बजाय किसी नए व्यक्ति या नेता को यह चांस दें. उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार का मतभेद और मनभेद न होकर सभी एकजुट हों और अगली बार कांग्रेस की सत्ता को उखाड़ने का काम करें.

क्या कहा आहूजा ने, सुनिए...

आहूजा ने अपने इस बयान के अंत में फिर से वसुंधरा राजे से आग्रह किया कि वे वापस मुख्यमंत्री बनने का मोह (Vasundhara Raje Political Tour in Rajasthan) त्याग किसी नए व्यक्ति को मौका दें. इससे पहले भी ज्ञानदेव आहूजा वसुंधरा राजे को लेकर इस प्रकार का बयान दे चुके हैं.

पढ़ें : राजे के राजावत : भाजपा के कई नेता मुंह धोकर CM बनने का सपना देख रहे, इनका बुखार उतर जाएगा

पढ़ें : वसुंधरा का जन्मदिन से शक्ति प्रदर्शन : समर्थक नेता बोले- चुनाव का शंखनाद हाड़ौती से...राजस्थान में बदलाव की लहर पैदा करेंगे

गौरतलब है कि आगामी 8 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन है और राजे समर्थक इस जन्मदिन को बूंदी के केशवरायपाटन में उनके शक्ति प्रदर्शन (Vasundhra Public meeting in Keshoraipatan) के रूप में मनाने में जुटे हैं. इसकी तैयारियां जयपुर से लेकर कोटा तक चल रही है, लेकिन इस बीच ज्ञानदेव आहूजा के इस बयान के बाद एक बार फिर भाजपा के भीतर चल रही नेताओं का गतिरोध अब सड़क पर आने लगा है.

पढ़ें : ज्ञानदेव आहूजा ने CM Ashok Gehlot पर लगाए गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.