जयपुर. सनातन धर्म में गुरुवार भगवान विष्णु को समर्पित (Bhagwan Vishnu Worshiped On Thursday) है. इस दिन पूजा-अर्चना और व्रत करने से न केवल जीवन की विभिन्न समस्याओं का समाधान होता है. बल्कि शारीरिक कष्ट भी दूर होते हैं. यह व्रत करने से भगवान विष्णु की कृपा और आशीर्वाद मिलता है.
गुरुवार का दिन भी कई मायनों में बहुत खास है. विष्णु भगवान के आशीर्वाद (Guruvar Vrat Puja Significance) से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. भाग्य साथ नहीं दे रहा है या कोई भी समस्या चल रही है ऐसे में गुरुवार का व्रत रखने से सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है और भाग्योदय भी होता है. मान्यता है गुरुवार को व्रत रखने से शारीरिक कष्ट दूर होते हैं.
पढ़ें- बुधवार का व्रत करने से पूरी होती है हर मनोकामना, सुख-शांति और यश की होती है प्राप्ति
ज्योतिषियों के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में गुरु गृह कमजोर स्थिति में है, उनको गुरुवार का व्रत (Vishu Aradhana On Thursday) रखना चाहिए. व्रत रखने से गुरु की स्थिति मजबूत होती है और जीवन में सफलता मिलती है. धनु या मीन राशि के जातक यह व्रत रखते हैं तो उनको इसका लाभ प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा और साथ ही जीवन में सफलता मिलेगी. जिनकी शादी में बाधा आ रही है, उन्हें गुरुवार का व्रत अवश्य रखना चाहिए. ऐसा करने से शीघ्र ही विवाह होता है और वैवाहिक जीवन सुखद बीतता है.
कोई जातक जीवन के हर क्षेत्र में बार-बार असफल हो रहे हों तो गुरुवार का व्रत रखें. ऐसे लोगों को गुरुवार के कम से कम 11 व्रत अवश्य रखने चाहिए. इससे सफलता अवश्य मिलेगी. जो जातक अपनी बुरी आदत छोड़ना चाहते हैं यदि वह गुरुवार का व्रत रखेंगे तो जल्द ही व्यसनों से छुटकारा पा लेंगे.
यह उपाय करेंगे तो चमक जाएगी किस्मत: गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करने चाहिए. भगवान विष्णु को पीला रंग प्रिय है. इससे भगवान विष्णु की कृपा होती है. इस दिन बाल नहीं धोने चाहिए, न ही साबुन-शैंपू का प्रयोग करना चाहिए. गुरुवार को काली गाय को पीले लड्डू खिलाना चाहिए. इससे रुका हुआ धन मिल जाता है. पानी में सात चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करने से सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं और कार्यक्षेत्र में आने वाली बढ़ाएं दूर होती हैं. इस दिन चने की दाल का दान करना भी शुभ रहता है. इससे धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं और मानसिक शांति का अनुभव होता है.