ETV Bharat / city

LIVE अपडेट :कर्नल किरोड़ी बैंसला और आईएएस नीरज के पवन में रेलवे लाइन पर हुई वार्ता - kirodi singh bainsla

Gurjar resrevation movement live update
Gurjar resrevation movement live update
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 7:31 PM IST

19:25 November 03

कर्नल किरोड़ी बैंसला और आईएएस नीरज के पवन में रेलवे लाइन पर हुई वार्ता

Gurjar resrevation movement live update
आईएएस नीरज के पवन पहुंचे पीलूपुरा.
  • कर्नल किरोड़ी बैंसला और आईएएस नीरज के पवन में रेलवे लाइन पर हुई वार्ता
  • नौकरी के मांग पत्र पटरी पर लाने का दिया भरोसा
  • कर्नल ने कल वापस समाज से चर्चा करने की बात कही
  • वहीं विजय बैंसला ने पटरी पर मनाया जन्मदिन  

18:49 November 03

सरकार के प्रतिनिधि के रूप में नीरज के पवन पहुंचे पीलूपुरा, कर्नल बैंसला से कर रहे हैं वार्ता

  • सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आईएएस नीरज के पवन पहुंचे पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर
  • कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला भी पहुंचे पीलूपुरा
  • रेलवे ट्रैक पर नीरज के पवन, कर्नल बैंसला और विजय बैंसला कर रहे हैं वार्ता

17:23 November 03

11 सदस्यीय दल अब कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से पीलूपुरा में करेगा मुलाकात

  • सरकार से वार्ता करने वाले गुट का 11 सदस्यीय दल कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से अब पीलूपुरा में ही मुलाकात करेगा
  • कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पीलूपुरा के लिए हुए रवाना
  • पहले हिंडौन में मुलाकात होनी थी

16:49 November 03

गुर्जर आरक्षण आंदोलन को देखते हुए जयपुर जिले में इंटरनेट पाबंदी बढ़ाई गई

  • जयपुर : गुर्जर आरक्षण आंदोलन से जुड़ी खबर
  • जयपुर जिले में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ाई
  • अब कल शाम 5 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट
  • संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने जारी किए आदेश
  • गुर्जर प्रभावित तहसीलों में पिछले 5 दिन से बंद है इंटरनेट

15:52 November 03

भीलवाड़ाः गुलाबपुरा में गुर्जर महापंचायत, सरकार को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

  • भीलवाड़ा : गुर्जर आरक्षण आंदोलन प्रकरण
  • गुलाबपुरा में गुर्जर समाज की महापंचायत खत्म
  • सरकार को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम
  • 84 गांव के गुर्जर समाज के पंच पटेल हुए पंचायत में शामिल
  • गुर्जर नेता किरोड़ी बैंसला के समर्थन में आंदोलन की दी चेतावनी

13:28 November 03

गुर्जर आरक्षण आंदोलन में अपडेट खबर

  • दोपहर बाद ट्रैक पर जाएंगे कर्नल बैंसला,
  • आज आंदोलन में आ सकता महत्वपूर्ण मोड़,
  • नहरा क्षेत्र से 10 सदस्यीय समिति भी आएगी,
  • कर्नल अपने हाथ में ले सकते पूरा नेतृत्व,
  • फिर शुरू होगा कर्नल का सरकार से डायलॉग
  • 11 सदस्यीय कमेटी का एक प्रतिनिधि पहुंचा रेलवे ट्रैक पर,
  • कमेटी का प्रतिनिधि हरज्ञान पीपर्रा पहुंचा रेलवे ट्रैक पर,
  • कल गरगरा नगला गांव में हुई थी 80 गांव के पंच पटेलों की बैठक...
  • वार्ता के बाद हरज्ञान ने मीडिया से बात की और उम्मीद जताई कि सरकार से आज बातचीत होगी और सकारात्मक रुख यह वार्ता रह सकती है

12:49 November 03

भीलवाड़ा में गुर्जर आरक्षण की आग

  • जिले के गुलाबपुरा मे बैठक
  • देवनारायण मन्दिर चल रही बैठक
  • गुलाबपुरा के निर्वतमान चैयरमेन के.नैतत्व मे चल रही बैठक
  • धनराज गुर्जर के नैतत्व मे हो रही बैठक
  • भारी मात्रा मे पुलिस जाब्ता तैनात

12:48 November 03

गुर्जर आंदोलन में आया नया मोड़

  • दूसरे गुट के 4 सदस्य कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के गुट में हुए शामिल
  • शामिल होने वाले सदस्य पहुंचे आंदोलन स्थल पीलूकापुरा
  • इसी गुट के 41 सदस्यों ने सरकार से की थी बात
  • बातचीत के दौरान 14 सूत्रीय मांगों पर बनी थी सहमति
  • दूसरे गुट के सदस्य आज कर सकते हैं कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात
  • आंदोलन समाप्त करने को लेकर कर्नल से करेंगे बात
  • कल हुई थी विरोधी गुट की बैठक
  • बैठक में 11 सदस्यीय कमेटी बनाने पर हुई थी चर्चा
  • यह सदस्य कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से आंदोलन समाप्ति को लेकर करने वाले हैं बात

12:07 November 03

गुर्जर आंदोलन अपडेट- करौली

  • कर्नल बैंसला अपने निवास पर कर रहे हैं आराम
  • करौली के हिंडौन सिटी में है बैंसला का निवास
  • कुछ देर में होंगे पीलूकापुरा के लिए रवाना
  • आज आंदोलन की रणनीति में हो सकता है कुछ बदलाव
  • आज खुद कमान संभालेंगे कर्नल बैंसला

11:11 November 03

करौली से गुर्जर आंदोलन से जुड़ा अपडेट

  • तीसरे दिन भी यातायात और रेल मार्ग बाधित
  • रोडवेज को रोज 7.50 लाख के राजस्व का हो रहा घाटा
  • इंटरनेट सेवाएं ठप्प, लोगों में आक्रोश
  • ई-मित्र, स्कूल और स्वास्थ्य केन्द्र की कई सेवाएं बाधित
  • फिलहाल गुर्जर और सरकार के बीच नहीं दिख रह सुलह की वार्ता

08:57 November 03

गुर्जर आंदोलन की आग

जयपुर/करौली/भरतपुर. गुर्जर आरक्षण आंदोलन धीरे-धीरे जोर पकड़ता जा रहा है. आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर कब्जा कर रखा है. पीलूकापुरा में रेलवे ट्रेक जाम होने के कारण करीब 70 ट्रेनों का संचालन प्रभावति हुआ है. उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार सोमवार तक इस मार्ग की 17 ट्रेनों को डायवर्ट किया जा चुका है. वहीं जयपुर के सिंधी कैंप से दौसा, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, करौली की ओर जाने वाली रोडवेज बसों के करीब 250 फेरे प्रभावित हुए हैं. 

मंगलवार को बदला गया ट्रेन का रूट

मंगलवार के दिन हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण गाड़ी संख्या 09040 (मुजफ्फरपुर जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) को परिवर्तित मार्ग वाया भरतपुर- बांदीकुई- जयपुर- सवाई माधोपुर से संचालित किया जा रहा है.

सोमवार को इन 10 ट्रेनों के बदले गए रूट

  • गाड़ी संख्या 09022 लखनऊ जंक्शन -बांद्रा टर्मिनस-वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर.
  • गाड़ी संख्या 02402 देहरादून- कोटा वाया रेवाडी- जयपुर- सवाई माधोपुर.
  • गाड़ी संख्या 09041 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई- भरतपुर- आगरा फोर्ट.
  • गाड़ी संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस -गोरखपुर वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई- भरतपुर- आगरा फोर्ट.
  • गाड़ी संख्या 02401 कोटा- देहरादून- वाया सवाई माधोपुर -जयपुर- रेवाड़ी.
  • गाड़ी संख्या 02963 हजरत निजामुद्दीन -उदयपुर सिटी वाया रेवाड़ी - जयपुर- अजमेर-चंदेरिया.
  • गाड़ी संख्या 02964 उदयपुर सिटी - हजरत निजामुद्दीन वाया चंदेरिया-अजमेर-जयपुर-रेवाड़ी-दिल्ली.
  • गाड़ी संख्या 02415 इंदौर-नई दिल्ली वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी.
  • गाड़ी संख्या 02416 नई दिल्ली- इंदौर वाया रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर-नागदा.
  • गाड़ी संख्या 09038 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर.

19:25 November 03

कर्नल किरोड़ी बैंसला और आईएएस नीरज के पवन में रेलवे लाइन पर हुई वार्ता

Gurjar resrevation movement live update
आईएएस नीरज के पवन पहुंचे पीलूपुरा.
  • कर्नल किरोड़ी बैंसला और आईएएस नीरज के पवन में रेलवे लाइन पर हुई वार्ता
  • नौकरी के मांग पत्र पटरी पर लाने का दिया भरोसा
  • कर्नल ने कल वापस समाज से चर्चा करने की बात कही
  • वहीं विजय बैंसला ने पटरी पर मनाया जन्मदिन  

18:49 November 03

सरकार के प्रतिनिधि के रूप में नीरज के पवन पहुंचे पीलूपुरा, कर्नल बैंसला से कर रहे हैं वार्ता

  • सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आईएएस नीरज के पवन पहुंचे पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर
  • कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला भी पहुंचे पीलूपुरा
  • रेलवे ट्रैक पर नीरज के पवन, कर्नल बैंसला और विजय बैंसला कर रहे हैं वार्ता

17:23 November 03

11 सदस्यीय दल अब कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से पीलूपुरा में करेगा मुलाकात

  • सरकार से वार्ता करने वाले गुट का 11 सदस्यीय दल कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से अब पीलूपुरा में ही मुलाकात करेगा
  • कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पीलूपुरा के लिए हुए रवाना
  • पहले हिंडौन में मुलाकात होनी थी

16:49 November 03

गुर्जर आरक्षण आंदोलन को देखते हुए जयपुर जिले में इंटरनेट पाबंदी बढ़ाई गई

  • जयपुर : गुर्जर आरक्षण आंदोलन से जुड़ी खबर
  • जयपुर जिले में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ाई
  • अब कल शाम 5 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट
  • संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने जारी किए आदेश
  • गुर्जर प्रभावित तहसीलों में पिछले 5 दिन से बंद है इंटरनेट

15:52 November 03

भीलवाड़ाः गुलाबपुरा में गुर्जर महापंचायत, सरकार को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

  • भीलवाड़ा : गुर्जर आरक्षण आंदोलन प्रकरण
  • गुलाबपुरा में गुर्जर समाज की महापंचायत खत्म
  • सरकार को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम
  • 84 गांव के गुर्जर समाज के पंच पटेल हुए पंचायत में शामिल
  • गुर्जर नेता किरोड़ी बैंसला के समर्थन में आंदोलन की दी चेतावनी

13:28 November 03

गुर्जर आरक्षण आंदोलन में अपडेट खबर

  • दोपहर बाद ट्रैक पर जाएंगे कर्नल बैंसला,
  • आज आंदोलन में आ सकता महत्वपूर्ण मोड़,
  • नहरा क्षेत्र से 10 सदस्यीय समिति भी आएगी,
  • कर्नल अपने हाथ में ले सकते पूरा नेतृत्व,
  • फिर शुरू होगा कर्नल का सरकार से डायलॉग
  • 11 सदस्यीय कमेटी का एक प्रतिनिधि पहुंचा रेलवे ट्रैक पर,
  • कमेटी का प्रतिनिधि हरज्ञान पीपर्रा पहुंचा रेलवे ट्रैक पर,
  • कल गरगरा नगला गांव में हुई थी 80 गांव के पंच पटेलों की बैठक...
  • वार्ता के बाद हरज्ञान ने मीडिया से बात की और उम्मीद जताई कि सरकार से आज बातचीत होगी और सकारात्मक रुख यह वार्ता रह सकती है

12:49 November 03

भीलवाड़ा में गुर्जर आरक्षण की आग

  • जिले के गुलाबपुरा मे बैठक
  • देवनारायण मन्दिर चल रही बैठक
  • गुलाबपुरा के निर्वतमान चैयरमेन के.नैतत्व मे चल रही बैठक
  • धनराज गुर्जर के नैतत्व मे हो रही बैठक
  • भारी मात्रा मे पुलिस जाब्ता तैनात

12:48 November 03

गुर्जर आंदोलन में आया नया मोड़

  • दूसरे गुट के 4 सदस्य कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के गुट में हुए शामिल
  • शामिल होने वाले सदस्य पहुंचे आंदोलन स्थल पीलूकापुरा
  • इसी गुट के 41 सदस्यों ने सरकार से की थी बात
  • बातचीत के दौरान 14 सूत्रीय मांगों पर बनी थी सहमति
  • दूसरे गुट के सदस्य आज कर सकते हैं कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात
  • आंदोलन समाप्त करने को लेकर कर्नल से करेंगे बात
  • कल हुई थी विरोधी गुट की बैठक
  • बैठक में 11 सदस्यीय कमेटी बनाने पर हुई थी चर्चा
  • यह सदस्य कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से आंदोलन समाप्ति को लेकर करने वाले हैं बात

12:07 November 03

गुर्जर आंदोलन अपडेट- करौली

  • कर्नल बैंसला अपने निवास पर कर रहे हैं आराम
  • करौली के हिंडौन सिटी में है बैंसला का निवास
  • कुछ देर में होंगे पीलूकापुरा के लिए रवाना
  • आज आंदोलन की रणनीति में हो सकता है कुछ बदलाव
  • आज खुद कमान संभालेंगे कर्नल बैंसला

11:11 November 03

करौली से गुर्जर आंदोलन से जुड़ा अपडेट

  • तीसरे दिन भी यातायात और रेल मार्ग बाधित
  • रोडवेज को रोज 7.50 लाख के राजस्व का हो रहा घाटा
  • इंटरनेट सेवाएं ठप्प, लोगों में आक्रोश
  • ई-मित्र, स्कूल और स्वास्थ्य केन्द्र की कई सेवाएं बाधित
  • फिलहाल गुर्जर और सरकार के बीच नहीं दिख रह सुलह की वार्ता

08:57 November 03

गुर्जर आंदोलन की आग

जयपुर/करौली/भरतपुर. गुर्जर आरक्षण आंदोलन धीरे-धीरे जोर पकड़ता जा रहा है. आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर कब्जा कर रखा है. पीलूकापुरा में रेलवे ट्रेक जाम होने के कारण करीब 70 ट्रेनों का संचालन प्रभावति हुआ है. उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार सोमवार तक इस मार्ग की 17 ट्रेनों को डायवर्ट किया जा चुका है. वहीं जयपुर के सिंधी कैंप से दौसा, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, करौली की ओर जाने वाली रोडवेज बसों के करीब 250 फेरे प्रभावित हुए हैं. 

मंगलवार को बदला गया ट्रेन का रूट

मंगलवार के दिन हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण गाड़ी संख्या 09040 (मुजफ्फरपुर जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) को परिवर्तित मार्ग वाया भरतपुर- बांदीकुई- जयपुर- सवाई माधोपुर से संचालित किया जा रहा है.

सोमवार को इन 10 ट्रेनों के बदले गए रूट

  • गाड़ी संख्या 09022 लखनऊ जंक्शन -बांद्रा टर्मिनस-वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर.
  • गाड़ी संख्या 02402 देहरादून- कोटा वाया रेवाडी- जयपुर- सवाई माधोपुर.
  • गाड़ी संख्या 09041 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई- भरतपुर- आगरा फोर्ट.
  • गाड़ी संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस -गोरखपुर वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई- भरतपुर- आगरा फोर्ट.
  • गाड़ी संख्या 02401 कोटा- देहरादून- वाया सवाई माधोपुर -जयपुर- रेवाड़ी.
  • गाड़ी संख्या 02963 हजरत निजामुद्दीन -उदयपुर सिटी वाया रेवाड़ी - जयपुर- अजमेर-चंदेरिया.
  • गाड़ी संख्या 02964 उदयपुर सिटी - हजरत निजामुद्दीन वाया चंदेरिया-अजमेर-जयपुर-रेवाड़ी-दिल्ली.
  • गाड़ी संख्या 02415 इंदौर-नई दिल्ली वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी.
  • गाड़ी संख्या 02416 नई दिल्ली- इंदौर वाया रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर-नागदा.
  • गाड़ी संख्या 09038 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर.
Last Updated : Nov 3, 2020, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.