ETV Bharat / city

गुर्जर आरक्षण आंदोलन: गुर्जर बाहुल्य इलाकों में इंटरनेट पर प्रतिबंध की अवधि 24 घंटे बढ़ी - Gurjar Reservation Movement

गुर्जर आरक्षण आंदोलन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जयपुर जिले के गुर्जर बाहुल्य इलाकों में इंटरनेट पर प्रतिबंध 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है. संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने इसके लिए आदेश निकाला है.

Internet ban in Jaipur, Gurjar agitation in Rajasthan
गुर्जर बाहुल्य इलाकों में इंटरनेट पर प्रतिबंध की अवधि 24 घंटे बढ़ी
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 7:14 PM IST

जयपुर. गुर्जर आरक्षण आंदोलन (Gurjar Reservation Movement) को देखते हुए प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर है. गुर्जर आंदोलन को देखते हुए जयपुर जिले के गुर्जर बाहुल्य इलाकों में इंटरनेट पर प्रतिबंध 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है. संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने इसके लिए आदेश निकाला है. यह प्रतिबंध 2 नवंबर शाम 5 बजे से 3 नवंबर शाम 5 बजे तक 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि ब्रॉडबैंड सेवाओं का उपयोग किया जा सकेगा.

बैकलॉग एवं एमबीसी कोटे में दिए गए आरक्षण संबंधी मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने एक नवंबर को आंदोलन का आह्वान किया था. गुर्जर समाज कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला नेतृत्व में बयाना- हिण्डौन राजमार्ग स्थित पीलूपुरा-कारबारी शहीद स्मारक पर पहुंच गए हैं और रेलवे लाइन की पटरियों की चाबी निकाल दी है. हालांकि सरकार प्रदर्शन कर रहे गुर्जरों से वार्ता के प्रयास कर रही है.

पढ़ें- गुर्जर आंदोलन फूट: कर्नल के निर्देश पर एक वर्ग बैठा रेल की पटरी पर तो दूसरा गुट कर रहा बैठक

गुर्जर आंदोलन को देखते हुए जयपुर जिले के गुर्जर बाहुल्य इलाकों कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर एवं जमवारामगढ़, फागी, माधोराजपुरा, दूदू और मोजमाबाद में भी इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है. गुर्जर आंदोलन को देखते हुए कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने यह प्रतिबंध 3 नवंबर शाम 5:00 बजे तक बढ़ा दिया है.

सम्भागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने बताया कि कानून व्यवस्था को देखते हुए जयपुर जिले के गुर्जर बाहुल्य इलाकों कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर एवं जमवारामगढ़ के सम्पूर्ण राजस्व सीमा में पहले से ही इंटरनेट पर रोक जारी है. इसके अलावा रविवार को चार और तहसीलों में इंटरनेट पर रोक लगा दी है. जयपुर जिले की गुर्जर बाहुल्य इन 9 तहसीलों में अब 3 नवंबर शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.

पढ़ें- दौसा के गुर्जरों ने कहा, कर्नल बैंसला अपने बेटे को राजनीति में स्थापित करने के लिए बैठे हैं ट्रैक पर

संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने कोटपुतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर, जमवारामगढ़ के अलावा फागी, माधोराजपुरा, दूदू और मोजमाबाद में भी इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है. मिश्रा ने बताया कि आंदोलन को लेकर असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के जरिए कानून व्यवस्था भंग कर सकते हैं. इसी को देखते हुए जयपुर जिले के गुर्जर बाहुल्य तहसील क्षेत्रों की राजस्व सीमा में इंटरनेट सेवा को प्रतिबंधित किया गया है.

जयपुर. गुर्जर आरक्षण आंदोलन (Gurjar Reservation Movement) को देखते हुए प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर है. गुर्जर आंदोलन को देखते हुए जयपुर जिले के गुर्जर बाहुल्य इलाकों में इंटरनेट पर प्रतिबंध 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है. संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने इसके लिए आदेश निकाला है. यह प्रतिबंध 2 नवंबर शाम 5 बजे से 3 नवंबर शाम 5 बजे तक 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि ब्रॉडबैंड सेवाओं का उपयोग किया जा सकेगा.

बैकलॉग एवं एमबीसी कोटे में दिए गए आरक्षण संबंधी मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने एक नवंबर को आंदोलन का आह्वान किया था. गुर्जर समाज कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला नेतृत्व में बयाना- हिण्डौन राजमार्ग स्थित पीलूपुरा-कारबारी शहीद स्मारक पर पहुंच गए हैं और रेलवे लाइन की पटरियों की चाबी निकाल दी है. हालांकि सरकार प्रदर्शन कर रहे गुर्जरों से वार्ता के प्रयास कर रही है.

पढ़ें- गुर्जर आंदोलन फूट: कर्नल के निर्देश पर एक वर्ग बैठा रेल की पटरी पर तो दूसरा गुट कर रहा बैठक

गुर्जर आंदोलन को देखते हुए जयपुर जिले के गुर्जर बाहुल्य इलाकों कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर एवं जमवारामगढ़, फागी, माधोराजपुरा, दूदू और मोजमाबाद में भी इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है. गुर्जर आंदोलन को देखते हुए कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने यह प्रतिबंध 3 नवंबर शाम 5:00 बजे तक बढ़ा दिया है.

सम्भागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने बताया कि कानून व्यवस्था को देखते हुए जयपुर जिले के गुर्जर बाहुल्य इलाकों कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर एवं जमवारामगढ़ के सम्पूर्ण राजस्व सीमा में पहले से ही इंटरनेट पर रोक जारी है. इसके अलावा रविवार को चार और तहसीलों में इंटरनेट पर रोक लगा दी है. जयपुर जिले की गुर्जर बाहुल्य इन 9 तहसीलों में अब 3 नवंबर शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.

पढ़ें- दौसा के गुर्जरों ने कहा, कर्नल बैंसला अपने बेटे को राजनीति में स्थापित करने के लिए बैठे हैं ट्रैक पर

संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने कोटपुतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर, जमवारामगढ़ के अलावा फागी, माधोराजपुरा, दूदू और मोजमाबाद में भी इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है. मिश्रा ने बताया कि आंदोलन को लेकर असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के जरिए कानून व्यवस्था भंग कर सकते हैं. इसी को देखते हुए जयपुर जिले के गुर्जर बाहुल्य तहसील क्षेत्रों की राजस्व सीमा में इंटरनेट सेवा को प्रतिबंधित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.