जयपुर. प्रवासियों की राजस्थान वापसी को लेकर एक बार फिर भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा है कि जिस तरह आपने प्रवासियों की वापसी को लेकर अगवाई कि लेकिन अब राजस्थान में ही उसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है.
कटारिया ने कहा, अन्य प्रदेशों में प्रवासियों को लाने के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है लेकिन राजस्थान में अब तक ये संख्या सीमित है. उनका कहना है कि यदि यही हाल रहा तो आने वाले 6 महीने में भी देश के विभिन्न प्रांतों में रह रहे प्रवासी राजस्थान नहीं पहुंच पाएंगे. कटारिया के अनुसार इस स्थिति में मजबूर श्रमिक अपने साधनों से ही वापस लौटेगा, फिर चाहे उसे पैदल ही क्यों ना आना पड़े.
कटारिया के अनुसार आज भी प्रदेश की सड़कों पर हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों को पैदल आते जाते देखा जा सकता है. कटारिया ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि यदि इसके लिए एसडीओ और एसडीएम जिम्मेदार हैं तो फिर अब तक कितने एसडीएम और एसडीओ पर कार्रवाई सरकार ने की है.
गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा नेता लगातार राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री पर अन्य प्रदेशों में फंसे राजस्थानी प्रवासियों को लाने में कोताही बरतने का आरोप लगाते रहे हैं. कटारिया ने सड़कों पर पैदल जा रहे श्रमिकों को लेकर पिछले दिनों आए मुख्यमंत्री के बयान पर सवाल उठाया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि सड़कों पर बिना परिवहन यदि श्रमिक पैदल जाते दिखे तो उसके लिए एसडीओ और एसडीएम जिम्मेदार होंगे.