जयपुर. विधानसभा में पत्रकारों से रूबरू हुए गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ऐसा पहली बार देखा है, जब कोई बजट बिना दिशा और आधार के ही पेश कर दिया गया हो. कटारिया के अनुसार बजट में निरोगी राजस्थान पर महज 600 करोड़ खर्च किए गए. जबकि हमारी सरकार ने भामाशाह योजना में 1200 से 1600 करोड़ तक का प्रावधान किया था.
इसी में महज 600 करोड़ रुपए से निरोगी राजस्थान कैसे हो सकता है. वहीं किसान के लिए बजट में मुख्यमंत्री ने सम्मान की बात तो कही. लेकिन वे भूल गए कि आज भी 14 सौ करोड़ रुपए रवि और खरीफ की फसल के बीमा के पेंडिंग ही हैं और मौजूदा बजट में उसका कोई प्रावधान भी नहीं किया गया. वहीं किसानों को दिन में भी बिजली देने की बात कही. लेकिन साथ ही व्यवस्था होगी अब 3 साल में कब होगी, इसकी तारीख नहीं बताई गई.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान बजट 2020ः सत्ता पक्ष ने बताया ''ऐतिहासिक'', विपक्ष ने कहा, ''खोदा पहाड़,निकली चुहिया''
कटारिया ने कहा कि शिक्षा विभाग में नए स्कूल एक कॉलेज के नाम पर कुछ नहीं मिला. वहीं केंद्र सरकार की हर घर में साल 2022 तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना के नाम पर प्रदेश सरकार वाह-वाह ले रही है. कटारिया के अनुसार बजट में सड़क तंत्र के लिए महज चार सौ करोड़ का प्रावधान रखा गया है.
जबकि हमारी पिछली सरकार ही सड़क नवीनीकरण कीमत पर 8 से 10 हजार करोड़ तक का प्रावधान रखती थी. कटारिया ने कहा मैंने अपने राजनीतिक करियर में ऐसा पहली बार दिशाहीन बजट देखा है, जिसमें किसी भी वर्ग का ध्यान नहीं रखा गया.