जयपुर. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन से नाराज चल रहे पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बयान दिया है.
कटारिया ने कहा, कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने अपने मंत्री को बिना बताए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को सहयोग दिया है. उनका नाराज होना स्वाभाविक भी है. हालांकि, पर्यटन विभाग ऐसा पहले भी करता आया है.
बीजेपी नेता ने कहा, कि सरकार की ओर से कितना पैसा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पर खर्च किया गया, इसकी जानकारी निश्चित रूप से अधिकारियों को मंत्री को भी बताना चाहिए. कटारिया ने कहा, कि कहीं न कहीं कमी अवश्य रही है. अधिकारियों ने बिना बताए इतना कुछ कर दिया, इसके बाद मंत्री जी का नाराज होना स्वभाविक है.
यह भी पढे़ंः Special : पहले रानी के लिए बना जलमहल...अब 'जल की रानी' की कब्रगाह
आपको बता दें, कि पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन को लेकर नाराज हैं. इसी नाराजगी के चलते वे उद्घाटन समारोह में भी नहीं पहुंचे थे. इतना ही नहीं मंत्री ने जेएलएफ को किसी भी तरह की स्पॉन्सरशिप नहीं करने के लिए पर्यटन विभाग को निर्देश भी दिया है. इसके अलावा विभाग पहले ही कोई स्पॉन्सरशिप कर चुका है तो उसे वापस लेने का निर्देश विश्वेद्र सिंह की ओर से अधिकारियों को जारी किया गया है.