ETV Bharat / city

विधायकों को नोटिस देने के मामले में बोले गुलाबचंद कटारिया, कहा- विधानसभा सचिवालय का क्षेत्राधिकार ही नहीं बनता - राजस्थान पॉलिटिकल क्राइसिस

राजस्थान में सियासी घमासान जारी है और 19 बागी विधायकों को जारी नोटिस के बाद एक बार फिर से सियासी पारा चरम पर है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी किए गए नोटिस को विधानसभा सचिवालय के क्षेत्र अधिकार से बाहर का मामला बताया है.

विधायकों को नोटिस देने के मामले में कटारिया का बयान
विधायकों को नोटिस देने के मामले में कटारिया का बयान
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:37 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी उफान के बीच जारी किए गए पायलट कैंप के 19 विधायकों को नोटिस मामले में सियासत गर्म है. विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी किए गए नोटिस को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा सचिवालय के क्षेत्र अधिकार से बाहर का मामला बताया है. कटारिया ने कहा कि नियम अनुसार विधानसभा सचिवालय मौजूद स्थिति में विधायकों को नोटिस जारी कर ही नहीं सकता.

विधायकों को नोटिस देने के मामले में कटारिया का बयान

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कटारिया ने कहा कि यदि विधानसभा सत्र चल रहा होता और विधानसभा की कार्रवाई के दौरान इस प्रकार का मामला होता तब जरूर विधानसभा सचिवालय को पार्टी की शिकायत पर इस प्रकार के नोटिस जारी करने का अधिकार था, लेकिन वर्तमान स्थिति में दिए गए नोटिस नियमों के अनुसार मान्य नहीं हैं. कटारिया ने कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी की बैठक में कौन विधायक आया, कौन नहीं इस आधार पर विधानसभा सचिवालय नोटिस जारी नहीं कर सकता.

यह भी पढ़ें : सरकार और स्पीकर की मिलीभगत से की जा रही लोकतंत्र की हत्या: सतीश पूनिया

नोटिस मामले में डूडी का बयान

इस मामले पर विधायक चेतन डूडी का कहना है कि जिन विधायकों को नोटिस जारी किया गया है, उन तमाम नोटिसों में जो संविधान का अनुच्छेद है उसका पूरा ख्याल रखा गया है. साथ ही उसके तहत ही नोटिस जारी किया गया है. उन तमाम विधायकों को 3 दिन का समय दिया गया है. इसलिए 3 दिन में वह तमाम विधायक उस नोटिस का जवाब देंगे. जब विधायक जवाब देंगे तो उसके बाद जो स्थिति होगी वह एकदम साफ हो जाएगी.

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी उफान के बीच जारी किए गए पायलट कैंप के 19 विधायकों को नोटिस मामले में सियासत गर्म है. विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी किए गए नोटिस को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा सचिवालय के क्षेत्र अधिकार से बाहर का मामला बताया है. कटारिया ने कहा कि नियम अनुसार विधानसभा सचिवालय मौजूद स्थिति में विधायकों को नोटिस जारी कर ही नहीं सकता.

विधायकों को नोटिस देने के मामले में कटारिया का बयान

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कटारिया ने कहा कि यदि विधानसभा सत्र चल रहा होता और विधानसभा की कार्रवाई के दौरान इस प्रकार का मामला होता तब जरूर विधानसभा सचिवालय को पार्टी की शिकायत पर इस प्रकार के नोटिस जारी करने का अधिकार था, लेकिन वर्तमान स्थिति में दिए गए नोटिस नियमों के अनुसार मान्य नहीं हैं. कटारिया ने कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी की बैठक में कौन विधायक आया, कौन नहीं इस आधार पर विधानसभा सचिवालय नोटिस जारी नहीं कर सकता.

यह भी पढ़ें : सरकार और स्पीकर की मिलीभगत से की जा रही लोकतंत्र की हत्या: सतीश पूनिया

नोटिस मामले में डूडी का बयान

इस मामले पर विधायक चेतन डूडी का कहना है कि जिन विधायकों को नोटिस जारी किया गया है, उन तमाम नोटिसों में जो संविधान का अनुच्छेद है उसका पूरा ख्याल रखा गया है. साथ ही उसके तहत ही नोटिस जारी किया गया है. उन तमाम विधायकों को 3 दिन का समय दिया गया है. इसलिए 3 दिन में वह तमाम विधायक उस नोटिस का जवाब देंगे. जब विधायक जवाब देंगे तो उसके बाद जो स्थिति होगी वह एकदम साफ हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.