ETV Bharat / city

FCI के गोदामों से गेहूं का परिवहन करने वाले वाहनों पर रहेगी पैनी नजर, लगा रहे जीपीएस - Pilot Project Guards Launched

FCI के गोदामों से जिन परिवहन साधनों से गेहूं ले जाया जाता है. उनपर जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा. इसे विभाग ने गार्डस् नाम दिया है. इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत अलवर से होगी.

Pilot Project Guards Launched, Jaipur latest Hindi news
पायलट प्रोजेक्ट गार्डस् अप्रैल में होगा लागू
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 12:07 AM IST

जयपुर. FCI के गोदामों से जिन परिवहन साधनों से गेहूं ले जाया जाता है. उनपर जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा. इसे विभाग ने गार्डस् नाम दिया है. इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत अलवर से होगी.

विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में गार्डस् (Grains Accounting Receipt Deposit System) को अप्रेल माह से लागू किया जाएगा. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को वितरण होने वाले गेहूं पर नजर रखने के लिए भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से उठाव से लेकर लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए गार्डस् (Grains Accounting Receipt Deposit System) बनाया जा रहा है.

पढ़ें- कोरोना महामारी के बाद आम बजट से बढ़ीं हेल्थ सेक्टर की उम्मीदें...मेडिकल सुविधाओं में हो विस्तार

नवीन जैन ने कहा कि सभी उचित मूल्य दुकानों एवं भारतीय खाद्य निगम के सभी डिपों की जियो टेगिंग का कार्य सौ फीसदी किया जायेगा. विभाग की ओर से सिंगल सिस्टम बनना चाहिए. जिस पर सभी सूचनाओं का अंकन हो. बैठक में हैण्ड हेल्ड मशीन को बैंक से सीएसआर में लेने के लिए भारतीय खाद्य निगम के डिपो एवं उचित मूल्य की दुकानों की जियो टेगिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

जयपुर. FCI के गोदामों से जिन परिवहन साधनों से गेहूं ले जाया जाता है. उनपर जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा. इसे विभाग ने गार्डस् नाम दिया है. इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत अलवर से होगी.

विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में गार्डस् (Grains Accounting Receipt Deposit System) को अप्रेल माह से लागू किया जाएगा. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को वितरण होने वाले गेहूं पर नजर रखने के लिए भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से उठाव से लेकर लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए गार्डस् (Grains Accounting Receipt Deposit System) बनाया जा रहा है.

पढ़ें- कोरोना महामारी के बाद आम बजट से बढ़ीं हेल्थ सेक्टर की उम्मीदें...मेडिकल सुविधाओं में हो विस्तार

नवीन जैन ने कहा कि सभी उचित मूल्य दुकानों एवं भारतीय खाद्य निगम के सभी डिपों की जियो टेगिंग का कार्य सौ फीसदी किया जायेगा. विभाग की ओर से सिंगल सिस्टम बनना चाहिए. जिस पर सभी सूचनाओं का अंकन हो. बैठक में हैण्ड हेल्ड मशीन को बैंक से सीएसआर में लेने के लिए भारतीय खाद्य निगम के डिपो एवं उचित मूल्य की दुकानों की जियो टेगिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.