जयपुर. राजधानी जयपुर में चल रही भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना परिवारवाद की राजनीति को ही प्रमुखता देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि ये परिवारवादी पार्टियां आज भी देश को पीछे ले जाना चाहती हैं. उनका सार्वजनिक जीवन परिवार से शुरू होता है और सिर्फ परिवार के लिए ही होता है. इस बयान पर आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पलटवार (Dotasra counter attack on PM Narendra Modi) किया है.
डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री वंशवाद की बात बोल रहे हैं. दीप्ति महेश्वरी को टिकट किसने दिया, वसुंधरा राजे और उनके बेटे को टिकट किसने दिया, राजनाथ सिंह के बेटे को टिकट किसने दिया. इन सबके बाद भी पीएम मोदी वंशवाद और परिवारवाद की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है. भाजपा देश के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बात करते हैं.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब भाजपा वंशवाद का उदाहण देते थे, लेकिन भाजपा में शामिल होते ही वे ठीक हो गए. सुनील जाखड़ बलराम जाखड़ के बेटे थे. जब तक कांग्रेस में थे तब तक तो वंशवाद की परिभाषा में आ रहे थे और अब उनके यहां चले गए तो वंशवाद की परिभाषा खत्म हो गई. उन्होंने कहा कि ऐसे कई नाम हैं, जो जब तक कांग्रेस में थे तब तक कहते थे कि नेताओं के बेटे थे उनको आगे बढ़ा रहे हैं और दूसरों को मौका नहीं मिल रहा, लेकिन भाजपा में शामिल होते ही ठीक हो गए.
डोटासरा ने कहा कि हमारे रिजेक्ट किए हुए नेता जिसको वंशवाद कांग्रेस के लिए बता रहे थे वे वहां जाकर खरा सोना हो गए और वंशवाद का आरोप खत्म हो गया. उनकी कथनी और करनी में फर्क है. अभी उपचुनाव में ही दिप्ती माहेश्वरी को टिकट दिया था, कन्हैया कुमार को टिकट क्यों नहीं दिया क्योंकि वे वसुंधरा राजे के आदमी थे. उन्होंने कहा कि 2 साल बाद भाजपा का पता नहीं चलेगा. इनकी कोई आईडियोलॉजी नहीं है. भाजपा के पास कोई विजन ही नहीं है.
डोटासरा ने कहा कि कौन सी पार्टी नहीं कहती है कि नए लोगों को जोड़ना चाहिए. राहुल गांधी ने तो हमेशा कहा कि यूथ लीडरशिप को आगे लाना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने 50 फीसदी सीडब्ल्यूसी से लेकर नीचे तक शामिल कराने का फैसला लिया है. ऐसा फैसला कोई ले नहीं सकता. यह 70 साल की बात करने वाले 85 साल के लोगों को टिकट देते हैं. यहेकेवल अपने लोगों को जोड़ना चाहते हैं.