ETV Bharat / city

Jan Jagran Abhiyan: महंगाई के खिलाफ Congress का हल्ला बोल, मंत्री Dotasra ने किया पैदल मार्च...VAT कटौती के संकेत - Congress Head Office

देश में बढ़ती महंगाई (Price Rise) और पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Rate) में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस (Congress Against Inflation) के देशव्यापी जन जागरण अभियान (Jan Jagran Abhiyan) का आगाज आज से हो गया है. अभियान की शुरुआत प्रदेश भर में पैदल मार्च (Foot March) से हुई है. राजधानी जयपुर (Jaipur) में जन जागरण अभियान के पहले दिन आज सुबह 8.30 बजे से स्टेच्यू सर्किल (Statue Circle) से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Congress Head Office) तक पैदल मार्च (Paidal March) किया गया. राजस्थान में यह अभियान 14 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा.

Jan Jagran Abhiyan
महंगाई के खिलाफ Congress जयपुर में करेगी पैदल मार्च
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 8:20 AM IST

Updated : Nov 14, 2021, 10:35 AM IST

जयपुर: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) सहित कई मंत्री, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता सुबह 8 बजे स्टेच्यू सर्किल (Statue Circle) पर एकत्रित हो स्टेचू सर्किल से पैदल मार्च निकाला. पैदल मार्च का अंतिम पड़ाव कांग्रेस मुख्यालय है. एक तरफ कांग्रेस महंगाई से जुड़े तमाम मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के लिए उत्सुक है तो वहीं पेट्रोल डीजल पर VAT को लेकर उसकी चुपी भी सवालों के घेरे में है. इन सब सवालों के बीच डोटासरा ने आज पंडित नेहरू की जयंती पर VAT को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं.

यहां कार्यकर्ता हाथों में महंगाई को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर बैनर लेकर चल रहे हैं. मार्च के खत्म होने पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Congress Head Office) में पंडित नेहरू (Pandit Nehru) के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया जाएगा. कार्यक्रम के मुताबिक इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे. अभियान के पहले दिन आज जिलों में सांसद प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, नगर निकायों के अध्यक्ष, जिला प्रमुख, प्रधान, एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस के सदस्य पैदल मार्च में शामिल होंगे और पैदल मार्च के बाद यह नेता गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे.

महंगाई के खिलाफ Congress जयपुर में करेगी पैदल मार्च

कल यानी 15 नवंबर को सुबह प्रभात फेरी (Prabhat Pheri) का आयोजन किया जाएगा. प्रभात फेरी के जरिए केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों चलते देश में बढ़ती महंगाई को लेकर आमजन को जागरूक किया जाएगा. इस तरह 20 नवंबर तक प्रदेश कांग्रेस के जन जागरण अभियान गांव-ढाणी और जिलों में चलते रहेंगे.

पढ़ें-महंगाई पर सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, 14 नवंबर से शुरू करेगी ‘जनजागरण अभियान’

VAT और Jan Jagran Abhiyan!
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) संकेत दे चुके थे कि अन्य राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी VAT की दरों में कटौती की जाएगी. माना जा रहा था की 14 नवंबर से पहले यह कटौती कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सवाल उठता है कि केन्द्र को महंगाई पर घेरने को तत्पर सरकार, प्रदेश में महंगे पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) के बीच अभियान चलाकर कहीं जोखिम तो नहीं उठा रही.

खास बात ये है कि कांग्रेस (Congress) नेता और कार्यकर्ता जन जागरण अभियान (Jan Jagran Abhiyan) में जोरों शोरो से भाग उसी प्रदेश में ले रहे हैं जहां आज की तारीख में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल मिलता है. वैसे गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने यह संकेत दिए हैं कि मुख्यमंत्री जल्द ही वैट (VAT) की दरों में कटौती का ऐलान कर सकते हैं.

जयपुर: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) सहित कई मंत्री, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता सुबह 8 बजे स्टेच्यू सर्किल (Statue Circle) पर एकत्रित हो स्टेचू सर्किल से पैदल मार्च निकाला. पैदल मार्च का अंतिम पड़ाव कांग्रेस मुख्यालय है. एक तरफ कांग्रेस महंगाई से जुड़े तमाम मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के लिए उत्सुक है तो वहीं पेट्रोल डीजल पर VAT को लेकर उसकी चुपी भी सवालों के घेरे में है. इन सब सवालों के बीच डोटासरा ने आज पंडित नेहरू की जयंती पर VAT को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं.

यहां कार्यकर्ता हाथों में महंगाई को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर बैनर लेकर चल रहे हैं. मार्च के खत्म होने पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Congress Head Office) में पंडित नेहरू (Pandit Nehru) के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया जाएगा. कार्यक्रम के मुताबिक इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे. अभियान के पहले दिन आज जिलों में सांसद प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, नगर निकायों के अध्यक्ष, जिला प्रमुख, प्रधान, एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस के सदस्य पैदल मार्च में शामिल होंगे और पैदल मार्च के बाद यह नेता गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे.

महंगाई के खिलाफ Congress जयपुर में करेगी पैदल मार्च

कल यानी 15 नवंबर को सुबह प्रभात फेरी (Prabhat Pheri) का आयोजन किया जाएगा. प्रभात फेरी के जरिए केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों चलते देश में बढ़ती महंगाई को लेकर आमजन को जागरूक किया जाएगा. इस तरह 20 नवंबर तक प्रदेश कांग्रेस के जन जागरण अभियान गांव-ढाणी और जिलों में चलते रहेंगे.

पढ़ें-महंगाई पर सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, 14 नवंबर से शुरू करेगी ‘जनजागरण अभियान’

VAT और Jan Jagran Abhiyan!
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) संकेत दे चुके थे कि अन्य राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी VAT की दरों में कटौती की जाएगी. माना जा रहा था की 14 नवंबर से पहले यह कटौती कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सवाल उठता है कि केन्द्र को महंगाई पर घेरने को तत्पर सरकार, प्रदेश में महंगे पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) के बीच अभियान चलाकर कहीं जोखिम तो नहीं उठा रही.

खास बात ये है कि कांग्रेस (Congress) नेता और कार्यकर्ता जन जागरण अभियान (Jan Jagran Abhiyan) में जोरों शोरो से भाग उसी प्रदेश में ले रहे हैं जहां आज की तारीख में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल मिलता है. वैसे गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने यह संकेत दिए हैं कि मुख्यमंत्री जल्द ही वैट (VAT) की दरों में कटौती का ऐलान कर सकते हैं.

Last Updated : Nov 14, 2021, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.