जयपुर. अजमेर और जयपुर संभाग का फीडबैक कार्यक्रम पूरा कर शुक्रवार को अजय माकन दिल्ली रवाना हो गए हैं. माकन के फीडबैक कार्यक्रम को लेकर डोटासरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नेताओं का फीडबैक लिया गया है. संगठन को किस तरीके से रिस्ट्रक्चर किया जाए, इसको लेकर जो सुझाव आए हैं, उन्हें अमलीजामा पहनाया जाएगा. सरकार ने जो बेहतर काम किए हैं. उसे गांवों और ढाणी तक कैसे पहुंचाया जाए और जो सरकार की योजनाएं हैं, उनका लाभ आम जनता को कैसे मिले? इस पर काम किया जाएगा.
पीसीसी चीफ ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके सरकार बनाई है, उनकी आशाएं अपेक्षाएं पूरी हो रही है या नहीं? अगर इसे लेकर कोई बात होगी, तो उसे सरकार तक पहुंचाने का काम संगठन करेगा. डोटासरा ने कहा कि 2 दिन के फीडबैक कार्यक्रम में कुछ समस्याएं भी सामने आई हैं, जिन्हें सरकार तक पहुंचाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों का लोकतंत्र को बचाने में योगदान भूला नहीं जाएगा: अजय माकन
डोटासरा ने कहा कि किसानों को बिजली के बिलों में मिल रही 833 रुपए की हर महीने की छूट वसुंधरा सरकार ने जाते हुए अपने कार्यकाल में की थी, लेकिन अब वह बंद हो गई है. ऐसे में विधायकों का कहना है कि यह योजना जारी रहनी चाहिए. डोटासरा ने कहा कि माकन 24 पन्नों की एक रिपोर्ट बनाकर अपने साथ लेकर गए हैं. वह इसे दिल्ली आलाकमान के सामने रखेंगे, तो वहीं हम राजस्थान में मुख्यमंत्री के सामने इन परेशानियों को रखेंगे.