जयपुर. केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के विरोध में 8 दिसंबर को 'भारत बंद' का ऐलान किया गया है. जिसमें किसान संगठन और मंडी कारोबारियों के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद प्रदेश भर में मोर्चा संभालेंगे और प्रतिष्ठानों को बंद कराएंगे.
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को 'भारत बंद' का आह्वान किया गया है. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस ने भी कमर कसी है और किसानों के समर्थन में बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारियों और विभिन्न संस्थानों से अपील की है.
इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता, निवर्तमान जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, सभी विधायक, मंत्री भारत बंद को सफल बनाने में जुटेंगे और किसानों की मांगों का समर्थन करेंगे.
उन्होंने इसे ऐतिहासिक 'भारत बंद' बताते हुए कहा कि किसानों की आमदनी को दोगुनी करने का वादा करने वाली मोदी सरकार किसानों की उपज पर डाका डालने का काम कर रही है. साथ ही कहा कि बड़े उद्योगपतियों को किसान की खेती पर कब्जा कराने जा रही है और मंडी व्यवस्था को खत्म करने जा रही है, लेकिन भारत बंद के बाद मोदी सरकार के सर्दी में भी पसीने छूट जाएंगे.
पढ़ें: नाइट कर्फ्यू में राहत देने की मांग को लेकर रेस्टोरेंट और ढाबा संचालक उतरे सड़कों पर
उन्होंने कहा कि एनडीए 1 में जो भूमि अधिग्रहण कानून का संशोधन पूंजीपतियों के लिए करना चाह रहे थे, उसको वापस लेना पड़ा था. उसी तरह किसानों के आक्रोश के आगे मजबूर होकर इन तीनों काले कानूनों को मोदी सरकार को वापस लेना पड़ेगा.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मंगलवार को सड़कों पर उतरेगा, जो सदियों से हमारी भूख मिटाने का काम करता रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अन्नदाता आज परेशान हैं, ऐसे में स्वतः बंद होगा. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी किसानों की पीड़ा को देखते हुए 9 दिसंबर को अपना जन्मदिन भी नहीं मनाएंगी.