ETV Bharat / city

REET Exam 2021 : प्रमाण पत्र की वैधता में बदलाव होगा या नहीं, सुनिए शिक्षा मंत्री डोटासरा ने क्या कहा - Rajasthan Eligibility Exam For Teachers

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) अब 26 सितंबर को होनी है. इस बीच रीट (Rajasthan Eligibility Exam For Teachers) प्रमाण पत्र की वैधता को लेकर भी बहस चल रही है. कई अभ्यर्थी केंद्र की तर्ज पर इसकी वैधता आजीवन करने की मांग कर रहे हैं, जबकि कई लोग इसे पहले की तरह तीन साल ही रखने की मांग कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री (Govind Singh Dotasra) ने आज साफ किया है कि इसमें कोई बदलाव होगा या नहीं होगा...

Validity of REET Certificate
रीट प्रमाण पत्र की वैधता में बदलाव से इनकार...
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 1:48 PM IST

जयपुर. राजधानी के गांधीनगर स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि रीट प्रमाण पत्र की वैधता तीन साल है और यही व्यवस्था आगे भी लागू होगी. इसे कम या ज्यादा नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए 26 सितंबर की तिथि तय की गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पहले टेट प्रमाण पत्र की वैधता सात साल कर रखी थी और राज्य सरकारों पर फैसला छोड़ा था कि इसकी वैधता को लेकर वे अपने स्तर पर फैसला कर सकते हैं. इसलिए अलग-अलग राज्यों में टेट (TET) प्रमाण पत्र की वैधता अलग-अलग निर्धारित कर रखी है.

रीट प्रमाण पत्र की वैधता में बदलाव से इनकार...

डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने कहा कि पहले भाजपा के शासन में राजस्थान में इसकी वैधता पांच साल थी, फिर इसे तीन साल कर दिया गया. अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने टेट प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन कर दिया है, लेकिन राज्य सरकारों पर अंतिम फैसला छोड़ा है. हमने राजस्थान में रीट प्रमाण पत्र की वैधता तीन साल कर रखी है और इसे आगे भी बरकरार रखा जाएगा. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा.

पढ़ें : 26 सितंबर को होगी REET परीक्षा, EWS अभ्यर्थियों के 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएंगे आवेदन

इससे पहले शिक्षा मंत्री (Rajasthan Education Minister) ने स्कूल परिसर में रोटरी क्लब जयपुर द्वारा बनवाई गई सुविधाओं का लोकार्पण किया और लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया. उन्होंने भामाशाहों के सहयोग से स्कूल परिसर में करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए स्कूल स्टाफ की प्रशंसा की और आगे भी इसी तरह कार्य करने की अपील की है.

जयपुर. राजधानी के गांधीनगर स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि रीट प्रमाण पत्र की वैधता तीन साल है और यही व्यवस्था आगे भी लागू होगी. इसे कम या ज्यादा नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए 26 सितंबर की तिथि तय की गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पहले टेट प्रमाण पत्र की वैधता सात साल कर रखी थी और राज्य सरकारों पर फैसला छोड़ा था कि इसकी वैधता को लेकर वे अपने स्तर पर फैसला कर सकते हैं. इसलिए अलग-अलग राज्यों में टेट (TET) प्रमाण पत्र की वैधता अलग-अलग निर्धारित कर रखी है.

रीट प्रमाण पत्र की वैधता में बदलाव से इनकार...

डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने कहा कि पहले भाजपा के शासन में राजस्थान में इसकी वैधता पांच साल थी, फिर इसे तीन साल कर दिया गया. अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने टेट प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन कर दिया है, लेकिन राज्य सरकारों पर अंतिम फैसला छोड़ा है. हमने राजस्थान में रीट प्रमाण पत्र की वैधता तीन साल कर रखी है और इसे आगे भी बरकरार रखा जाएगा. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा.

पढ़ें : 26 सितंबर को होगी REET परीक्षा, EWS अभ्यर्थियों के 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएंगे आवेदन

इससे पहले शिक्षा मंत्री (Rajasthan Education Minister) ने स्कूल परिसर में रोटरी क्लब जयपुर द्वारा बनवाई गई सुविधाओं का लोकार्पण किया और लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया. उन्होंने भामाशाहों के सहयोग से स्कूल परिसर में करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए स्कूल स्टाफ की प्रशंसा की और आगे भी इसी तरह कार्य करने की अपील की है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.