जयपुर. राजधानी जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर के महंत की पुत्रवधू के सुसाइड करने का मामला (Mahant Daughter in Law found hanging in her room in Jaipur ) सामने आया है. गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन कुमार की 35 वर्षीय पुत्र वधु निवेदिता ने खवासजी के रास्ते में स्थित घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतका गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन कुमार के बेटे मानस गोस्वामी की पत्नी थी. सूचना मिलते ही माणक चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. प्रारंभिक तौर पर इस पूरे मामले को सुसाइड माना जा रहा है.
आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं होने के चलते पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल की जांच भी करवाई और साथ ही मृतका के कमरे से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए, जिनकी जांच की जा रही है. थानाधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि मृतका के शव का आज यानि बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि गोविंद देव जी मंदिर के महंत की पुत्र वधु ने घर पर ही सुसाइड कर लिया है. पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन शव को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए थे, जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस के मुताबिक अभी तक सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतका के परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर के मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
फिटनेस फ्रीक और वेल एजुकेटेड थी निवेदिता: निवेदिता और मानस की शादी वर्ष 2007 में हुई थी जिनके जुड़वा बच्चियां हैं. मंगलवार को जुड़वा बच्चियों को स्कूल भेजने के बाद ही निवेदिता ने अपने कमरे में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या की. निवेदिता वेल एजुकेटेड थी जिसने एमए, बीएड, एमएड के साथ-साथ राजस्थान यूनिवर्सिटी से ज्योतिष की पढ़ाई की थी. निवेदिता फिटनेस फ्रीक भी थी. वे सुबह आमेर तक साइकिलिंग करने जाया करती और उसके बाद घर आकर जिम में कसरत करने भी जाती. निवेदिता एक खुले विचारों वाली आधुनिक बहू थी और जिस घर में उसकी शादी हुई वहां विभिन्न परंपराओं को निभाते हुए गृहस्थ जीवन का निर्वाह करना बेहद जरूरी था. आधुनिकता और परंपरा के बीच में तालमेल नहीं बिठा पाने के चलते कहीं निवेदिता ने आत्महत्या का कदम तो नहीं उठाया, इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है.