ETV Bharat / city

राज्यपाल ने जनप्रतिनिधियों को कोरोना नियंत्रण में सहयोग करने के लिए लिखा पत्र, की ये अपील - राज्यपाल ने जनप्रतिनिधियों को लिखा पत्र

राजस्थान में हर दिन कोरोना के मरीजों की संक्या बढ़ रही है. जिसे देखते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि राज्य के विधायकों, सांसदों, अधिकारियों, चैरिटेबल संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं से कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रशासन का सहयोग करें और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने में मदद कर आम जन को राहत प्रदान करें.

राजस्थान हिंदी न्यूज, Governor Kalraj Mishra
राज्यपाल ने जनप्रतिनिधियों को कोरोना नियंत्रण में सहयोग करने के लिए लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 7:22 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के विधायकों, सांसदों, अधिकारियों, चैरिटेबल संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव इंतजामों के लिए प्रशासन का सहयोग करें और प्रदेश के उपलब्ध संसाधनों का योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने में मदद कर आम जन को राहत प्रदान करें.

राजस्थान हिंदी न्यूज, Governor Kalraj Mishra
राज्यपाल ने जनप्रतिनिधियों को कोरोना नियंत्रण में सहयोग करने के लिए लिखा पत्र

उन्होंने इस संबंध में राज्य के सभी विधायकों और सांसदों को पत्र लिखकर उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कोरोना बचाव और आम जन को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाने का अनुरोध किया है. मिश्र ने सभी दलों को संकट की इस घड़ी में एकमत होकर कार्य करने का अनुरोध करते हुए प्रमुख सामाजिक संस्थाओं, चैरिटेबल ट्रस्ट, सामाजिक संगठन, रेडक्रॉस, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड आदि के सहयोग से इस महामारी की रोकथाम के लिए नागरिकों को जागरूक करने पर भी जोर दिया है.

उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के कोरोना संक्रमित व्यक्तियों तक यह संदेश पहुंचाया जाए कि कोविड से संक्रमित अधिकतम व्यक्ति स्वस्थ हो रहे हैं ताकि उनके मनोबल में वृद्धि हो सके. राज्यपाल ने जन प्रतिनिधियों को आम जन को टीकाकरण के लिए जागरूक करने और अधिकाधिक लोगों के टीकाकरण को सुनिश्चित किए जाने पर भी जोर दिया.

उन्होंने कहा कि प्रयास यह हो कि एक भी पात्र व्यक्ति टीके से वंचित नहीं रहे. जिन परिवारों के सदस्य कोरोना से संक्रमित होकर चिकित्सालयों में भर्ती हैं उनसे राज्यपाल मिश्र ने अपील की है कि वे चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ पर पूर्ण विश्वास रखें. यह सभी रात-दिन सेवा में लगे हुए हैं. चिकित्सकों पर अनावश्यक दबाव न बनायें. उन्होंने लोगों से यह अनुरोध भी किया है कि वे अपने घरों में ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाइयों का अनावश्यक भण्डारण न करें, ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध करवाकर उनकी जान बचायी जा सके.

यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने कोरोना को लेकर PM मोदी से फोन पर की बात, कहा- ऑक्सीजन टैंकर का भी अधिग्रहण करे केंद्र सरकार

मिश्र ने राज्य के सभी नागरिकों से अपनी अपील में कहा है कि इस वैश्विक महामारी को अनुशासन, सकारात्मकता, जीवटता और टीकाकरण से ही हरा सकते है. कोविड प्रोटोकॉल की कठोरता से पालना करते हुए सभी अपने अपने परिजन, मित्रों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर अपना सामाजिक और नागरिक धर्म निभायें.

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के विधायकों, सांसदों, अधिकारियों, चैरिटेबल संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव इंतजामों के लिए प्रशासन का सहयोग करें और प्रदेश के उपलब्ध संसाधनों का योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने में मदद कर आम जन को राहत प्रदान करें.

राजस्थान हिंदी न्यूज, Governor Kalraj Mishra
राज्यपाल ने जनप्रतिनिधियों को कोरोना नियंत्रण में सहयोग करने के लिए लिखा पत्र

उन्होंने इस संबंध में राज्य के सभी विधायकों और सांसदों को पत्र लिखकर उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कोरोना बचाव और आम जन को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाने का अनुरोध किया है. मिश्र ने सभी दलों को संकट की इस घड़ी में एकमत होकर कार्य करने का अनुरोध करते हुए प्रमुख सामाजिक संस्थाओं, चैरिटेबल ट्रस्ट, सामाजिक संगठन, रेडक्रॉस, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड आदि के सहयोग से इस महामारी की रोकथाम के लिए नागरिकों को जागरूक करने पर भी जोर दिया है.

उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के कोरोना संक्रमित व्यक्तियों तक यह संदेश पहुंचाया जाए कि कोविड से संक्रमित अधिकतम व्यक्ति स्वस्थ हो रहे हैं ताकि उनके मनोबल में वृद्धि हो सके. राज्यपाल ने जन प्रतिनिधियों को आम जन को टीकाकरण के लिए जागरूक करने और अधिकाधिक लोगों के टीकाकरण को सुनिश्चित किए जाने पर भी जोर दिया.

उन्होंने कहा कि प्रयास यह हो कि एक भी पात्र व्यक्ति टीके से वंचित नहीं रहे. जिन परिवारों के सदस्य कोरोना से संक्रमित होकर चिकित्सालयों में भर्ती हैं उनसे राज्यपाल मिश्र ने अपील की है कि वे चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ पर पूर्ण विश्वास रखें. यह सभी रात-दिन सेवा में लगे हुए हैं. चिकित्सकों पर अनावश्यक दबाव न बनायें. उन्होंने लोगों से यह अनुरोध भी किया है कि वे अपने घरों में ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाइयों का अनावश्यक भण्डारण न करें, ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध करवाकर उनकी जान बचायी जा सके.

यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने कोरोना को लेकर PM मोदी से फोन पर की बात, कहा- ऑक्सीजन टैंकर का भी अधिग्रहण करे केंद्र सरकार

मिश्र ने राज्य के सभी नागरिकों से अपनी अपील में कहा है कि इस वैश्विक महामारी को अनुशासन, सकारात्मकता, जीवटता और टीकाकरण से ही हरा सकते है. कोविड प्रोटोकॉल की कठोरता से पालना करते हुए सभी अपने अपने परिजन, मित्रों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर अपना सामाजिक और नागरिक धर्म निभायें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.