जयपुर. जोधपुर के सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में धांधली का मामला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लगातार इस मामले में राजभवन और राज्यपाल कलराज मिश्र के पास पहुंच रही शिकायतों के बाद अब इस मामले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो करेगा. सूत्रों की मानें तो राज्यपाल कार्यालय से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पास भेज दिया गया है. जिसके बाद इसकी जांच भी शुरू हो गई.
देश के तीन पुलिस विश्वविद्यालयों में एक जोधपुर के सरदार पटेल विश्वविद्यालय में साल 2013 में डिप्टी रजिस्ट्रार और एग्जाम कंट्रोलर की नियुक्ति हुई और इसी में धांधली की शिकायतें भी सामने आईं. कई शिकायतें राज्यपाल कलराज मिश्र के पास भी पिछले दिनों गई, जिसमें अयोग्य व्यक्ति और बिना अहर्ता वाले लोगों को नौकरी पर रखे जाने के आरोप भी लगाए गए.
पढ़ें- एक संघर्षमयी गाथा की परिणति हैं महात्मा गांधी, उनके विचार आज भी प्रासंगिक: राज्यपाल
नियुक्तियों में गड़बड़ियों के यही आरोप जब राज्यपाल कलराज मिश्र के समक्ष भी आए, तो उन्होंने पिछले दिनों विश्वविद्यालय से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा. जिसके बाद अब मामले को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को जांच के लिए पत्र भी लिखा गया है. इससे पहले जोधपुर के ही जेएनयू विश्वविद्यालय भी फर्जी डिग्रीयों के मामले में सुर्खियों में रहा था.