ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक, राज्यपाल ने कहा- सभी दल जिला स्तर पर बनाएं टास्क फोर्स - rajasthan news

राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को वर्चुअली सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में राज्यपाल ने कोरोना प्रबंधन को लेकर सुझाव दिए तो सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने भी अपना पक्ष रखा. इस दौरान राज्यपाल ने सभी पार्टियों को जिला स्तर पर कोविड टास्क फोर्स बनाने का सुझाव दिया जो प्रशासन के साथ मिलकर संक्रमण को काबू करने में मदद करे.

governor kalraj mishra,  all party meeting
कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक
author img

By

Published : May 12, 2021, 6:12 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को वर्चुअली सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में मिश्र ने कहा है कि विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जता रहे हैं. इसकी रोकथाम और इससे बचाव के लिए अभी से तैयारी करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कम से कम 50 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था करने का सुझाव दिया. उन्होंने हर विधासनभा क्षेत्र में एक ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का भी सुझाव दिया.

कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक

पढे़ं: राजस्थान से जांच के लिए पुणे भेजे गए सैंपल्स में यूके स्ट्रेन की पुष्टि: डॉ. रघु शर्मा

मिश्र ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की वर्तमान लहर को नियंत्रण में लाने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग और सूक्ष्म पर्यवेक्षण की जरूरत है. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को प्रत्येक जिले में टास्क फोर्स बनानी चाहिए. ताकि टास्क फोर्स स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन को महामारी नियंत्रण तथा राहत कार्यों में आवश्यक सहयोग प्रदान कर सकें. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक रूप से फैल रहा है. बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी संक्रमित हो रहे हैं, जिनके घर पर होम आइसोलेशन के लिए अलग कमरे की व्यवस्था नहीं है. ऐसे व्यक्तियों के लिए सामुदायिक केन्द्रों पर आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए.

राजनीतिक दल जनहित को सर्वोपरी रखें

मिश्र ने कहा कि सभी राजनीतिक दल जनहित को सर्वोपरी रखते हुए कोविड बचाव एवं राहत के कार्य करें. यह समय परस्पर समन्वय से जन हानि को रोकते हुए संक्रमण की चेन को समाप्त करने में सहयोग करने का है. कोविड से बचाव के लिए आवश्यक उपकरण, ऑक्सीजन, बेड हर जरूरतमंद को उपलब्ध हों. लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का एक बड़ा काम लोगों में विश्वास कायम करने का भी है. आपदा के इस समय में आमजन के खोए हुए विश्वास को लौटाएं. छोटे-छोटे हितों से ऊपर उठकर कोविड जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर कार्य करते हुए सकारात्मक वातावरण बनाएं.

राज्यपाल ने कोरोना वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया. उन्होंने जीवन और आजीविका दोनों को बचाने को प्राथमिकता देने की बात कही. जो सामूहिक भागीदारी, जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से ही संभव हो सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने स्तर पर मांग के मद्देनजर दुनिया भर की नई वैक्सीन को भारत में लाने के प्रयास कर रही है. टीकाकरण अभियान को इससे बढ़ावा मिलेगा. मिश्र ने कहा कि कोविड से उत्पन्न स्थितियों को देखते हुए राज्यपाल राहत कोष से टीकाकरण और कोविड बचाव उपायों के लिए 2 करोड़ का सहयोग किया है.

डोटासरा ने क्या कहा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रण में लाने के लिए राज्य सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री गहलोत ने विधायक निधि से 3 करोड़ रुपये निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन के लिए उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. विधायक कोष से 1 करोड़ रुपये की राशि विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा से जुडे़ आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए विधायक की अनुशंसा के अनुसार उपयोग में लाई जाएगी. इसके अतिरिक्त, विधायक कोष से 25 लाख रुपये की राशि का उपयोग प्रदेश में कोविड महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री आदि के लिए किया जायेगा.

सतीश पूनिया ने दिए ये सुझाव

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर सहित आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर वो केन्द्र सरकार से लगातार सम्पर्क में हैं. ग्रामीण क्षेत्र में महामारी का फैलाव तेजी से हो रहा है, इसलिए प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर सुदृढ़ीकरण की तत्काल आवश्यकता है. उन्होंने आवश्यक दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की तर्ज पर कार्रवाई किए जाने का सुझाव दिया.

वहीं बहुजन समाज पार्टी के भगवान सिंह बावा ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर सख्ती बढ़ाने व गरीब परिवारों को लॉकडाउन के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का सुझाव दिया. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के रवीन्द्र शुक्ला ने राजस्थान को आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन तथा आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने की बात कही. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डॉ. नरेन्द्र आचार्य, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मेद सिंह चम्पावत, राष्ट्रीय लोकदल के कृष्ण कुमार सहारण, भारतीय ट्राइबल पार्टी के डॉ. वेलाराम घोघरा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने कहा कि सभी राजनीतिक दल राजनीति से ऊपर उठकर इस आपदा का मुकाबला करने और आमजन में विश्वास जगाने के लिए साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं.

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को वर्चुअली सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में मिश्र ने कहा है कि विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जता रहे हैं. इसकी रोकथाम और इससे बचाव के लिए अभी से तैयारी करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कम से कम 50 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था करने का सुझाव दिया. उन्होंने हर विधासनभा क्षेत्र में एक ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का भी सुझाव दिया.

कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक

पढे़ं: राजस्थान से जांच के लिए पुणे भेजे गए सैंपल्स में यूके स्ट्रेन की पुष्टि: डॉ. रघु शर्मा

मिश्र ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की वर्तमान लहर को नियंत्रण में लाने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग और सूक्ष्म पर्यवेक्षण की जरूरत है. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को प्रत्येक जिले में टास्क फोर्स बनानी चाहिए. ताकि टास्क फोर्स स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन को महामारी नियंत्रण तथा राहत कार्यों में आवश्यक सहयोग प्रदान कर सकें. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक रूप से फैल रहा है. बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी संक्रमित हो रहे हैं, जिनके घर पर होम आइसोलेशन के लिए अलग कमरे की व्यवस्था नहीं है. ऐसे व्यक्तियों के लिए सामुदायिक केन्द्रों पर आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए.

राजनीतिक दल जनहित को सर्वोपरी रखें

मिश्र ने कहा कि सभी राजनीतिक दल जनहित को सर्वोपरी रखते हुए कोविड बचाव एवं राहत के कार्य करें. यह समय परस्पर समन्वय से जन हानि को रोकते हुए संक्रमण की चेन को समाप्त करने में सहयोग करने का है. कोविड से बचाव के लिए आवश्यक उपकरण, ऑक्सीजन, बेड हर जरूरतमंद को उपलब्ध हों. लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का एक बड़ा काम लोगों में विश्वास कायम करने का भी है. आपदा के इस समय में आमजन के खोए हुए विश्वास को लौटाएं. छोटे-छोटे हितों से ऊपर उठकर कोविड जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर कार्य करते हुए सकारात्मक वातावरण बनाएं.

राज्यपाल ने कोरोना वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया. उन्होंने जीवन और आजीविका दोनों को बचाने को प्राथमिकता देने की बात कही. जो सामूहिक भागीदारी, जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से ही संभव हो सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने स्तर पर मांग के मद्देनजर दुनिया भर की नई वैक्सीन को भारत में लाने के प्रयास कर रही है. टीकाकरण अभियान को इससे बढ़ावा मिलेगा. मिश्र ने कहा कि कोविड से उत्पन्न स्थितियों को देखते हुए राज्यपाल राहत कोष से टीकाकरण और कोविड बचाव उपायों के लिए 2 करोड़ का सहयोग किया है.

डोटासरा ने क्या कहा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रण में लाने के लिए राज्य सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री गहलोत ने विधायक निधि से 3 करोड़ रुपये निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन के लिए उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. विधायक कोष से 1 करोड़ रुपये की राशि विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा से जुडे़ आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए विधायक की अनुशंसा के अनुसार उपयोग में लाई जाएगी. इसके अतिरिक्त, विधायक कोष से 25 लाख रुपये की राशि का उपयोग प्रदेश में कोविड महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री आदि के लिए किया जायेगा.

सतीश पूनिया ने दिए ये सुझाव

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर सहित आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर वो केन्द्र सरकार से लगातार सम्पर्क में हैं. ग्रामीण क्षेत्र में महामारी का फैलाव तेजी से हो रहा है, इसलिए प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर सुदृढ़ीकरण की तत्काल आवश्यकता है. उन्होंने आवश्यक दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की तर्ज पर कार्रवाई किए जाने का सुझाव दिया.

वहीं बहुजन समाज पार्टी के भगवान सिंह बावा ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर सख्ती बढ़ाने व गरीब परिवारों को लॉकडाउन के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का सुझाव दिया. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के रवीन्द्र शुक्ला ने राजस्थान को आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन तथा आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने की बात कही. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डॉ. नरेन्द्र आचार्य, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मेद सिंह चम्पावत, राष्ट्रीय लोकदल के कृष्ण कुमार सहारण, भारतीय ट्राइबल पार्टी के डॉ. वेलाराम घोघरा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने कहा कि सभी राजनीतिक दल राजनीति से ऊपर उठकर इस आपदा का मुकाबला करने और आमजन में विश्वास जगाने के लिए साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.