जयपुर. खेल विभाग की ओर से सी कैटेगरी में करीब 450 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की बात कही गई है. सी कैटेगरी में नेशनल गेम्स और नेशनल पैरा गेम्स के पदक विजेता या नेशनल चैंपियनशिप, पैरा नेशनल चैंपियनशिप के पदक विजेता को शामिल किया गया है. इसके अलावा पोलो और रणजी ट्रॉफी के विजेताओं और उप विजेताओं को भी इस कैटेगरी में शामिल किया गया है.
प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने मामले को लेकर बताया कि हाल ही में उनके विभाग ने ए और बी कैटेगरी से जुड़े 29 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत दिया है. ऐसे में सी कैटेगरी के करीब 450 खिलाड़ियों को जल्द ही उनका विभाग सरकारी नौकरी का तोहफा देगा और सी कैटेगरी के लिए खेल विभाग के पास करीब 2,000 खिलाड़ियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. ऐसे में खेल विभाग ने इन आवेदनों को लेकर स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: LIVE : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव का तीसरा चरण, दोपहर 12 बजे तक हुआ 27.42% मतदान
पुलिस विभाग में दी गई नौकरी
सरकार ने ए और बी कैटेगरी के हाल ही में 29 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया है और खिलाड़ियों को यह नौकरी पुलिस विभाग में दी गई है. इसके तहत साल 2016 के बाद इंटरनेशनल चैंपियनशिप और गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को डीएसपी और 11 खिलाड़ियों को उप निरीक्षक बनाया गया है. वहीं ए और बी कैटेगरी के तहत उन खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिन्होंने ओलंपिक गेम्स, पैरा ओलंपिक गेम्स, वर्ल्ड कप, पैरा वर्ल्ड कप, पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, पैरा एशियन गेम्स ,कॉमन वेल्थ पैरा कॉमनवेल्थ इवेंट्स मे पदक जीता हो. ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप और पोलो वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम का हिस्सा बने हों.