ETV Bharat / city

सरकारी आवास आवंटन : सीएम के निर्देश पर प्रक्रिया हुई ऑनलाइन...अब नहीं चलेगी 'एप्रोच' - Government housing allocation process online

आवास आंवटन में मिल रही शिकायतों के बाद सरकारी आवास आवंटन में पारदर्शिता लाने के लिए गहलोत सरकार ने इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. आवास आवंटन की प्रक्रिया के ऑनलाइन होने के बाद अब आईएएस, आरएएस और अन्य कर्मचारी अब प्राथमिकता के आधार पर ही आवास ले सकेंगे. इसके लिए अब एप्रोच काम नहीं कर पाएगी.

Government Housing Allocation Process Rajasthan, Rajasthan government decision, Government housing allocation process online
सरकारी आवास आवंटन
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 5:51 PM IST

जयपुर. सरकारी आवासों को कर्मचारियों को आवंटित करते समय सीनियरिटी को दरकिनार करते हुए एप्रोच वालों को आवास आवंटन की शिकायतें मिलती थी. सभी कर्मचारियों को आवास प्राथमिकता से मिले इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे ऑनलाइन कर दिया है.

सरकारी आवास आवंटन प्रक्रिया अब हुई ऑनलाइन

सामान्य प्रशासन विभाग सचिव दिनेश कुमार यादव ने कहा कि राजकीय आवास आवंटन को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है. इसके लिए डीओआईटी ने सॉफ्टवेयर भी तैयार कर लिया है. इसको लेकर सभी विभागों और कलक्टरों को पत्र लिखा गया है. उनसे आवास के लिए आवेदन करने वालों की भी सूची मांगी गई हैं.

पढ़ें- विधायक बोले- मैंने सदन में मुद्दा उठाया था, मंत्री ने कहा...पता नहीं, स्पीकर ने लगाई फटकार

उनसे पूछा गया है कि उन्होंने आवेदन किया था तो आवास प्राथमिकता थी. आज भी वो आवास लेना चाहते है या नहीं. सरकारी आवासों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने सर्वे भी कराना शुरू कर दिया है.पीडब्ल्यूडी इन आवासों का सर्वे कर रहा है. जिसमें टूट फूट होने पर उन्हें ठीक किया जाएगा.

इसके साथ ही कर्मचारियों को आवंटित आवास में उनकी जगह अन्य कोई कर्मचारी रह रहे हैं तो उन कार्मिकों पर भी नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि आवास आवंटन में कई बार वरिष्ठता को छोड़कर आउट ऑफ टर्न आवास आवंटित कर दिए जाते हैं. जिससे कर्मचारियों में नाराजगी रहती थी. प्रक्रिया के ऑनलाइन रहने से इसमें पादर्शिता आएगी.

जयपुर. सरकारी आवासों को कर्मचारियों को आवंटित करते समय सीनियरिटी को दरकिनार करते हुए एप्रोच वालों को आवास आवंटन की शिकायतें मिलती थी. सभी कर्मचारियों को आवास प्राथमिकता से मिले इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे ऑनलाइन कर दिया है.

सरकारी आवास आवंटन प्रक्रिया अब हुई ऑनलाइन

सामान्य प्रशासन विभाग सचिव दिनेश कुमार यादव ने कहा कि राजकीय आवास आवंटन को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है. इसके लिए डीओआईटी ने सॉफ्टवेयर भी तैयार कर लिया है. इसको लेकर सभी विभागों और कलक्टरों को पत्र लिखा गया है. उनसे आवास के लिए आवेदन करने वालों की भी सूची मांगी गई हैं.

पढ़ें- विधायक बोले- मैंने सदन में मुद्दा उठाया था, मंत्री ने कहा...पता नहीं, स्पीकर ने लगाई फटकार

उनसे पूछा गया है कि उन्होंने आवेदन किया था तो आवास प्राथमिकता थी. आज भी वो आवास लेना चाहते है या नहीं. सरकारी आवासों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने सर्वे भी कराना शुरू कर दिया है.पीडब्ल्यूडी इन आवासों का सर्वे कर रहा है. जिसमें टूट फूट होने पर उन्हें ठीक किया जाएगा.

इसके साथ ही कर्मचारियों को आवंटित आवास में उनकी जगह अन्य कोई कर्मचारी रह रहे हैं तो उन कार्मिकों पर भी नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि आवास आवंटन में कई बार वरिष्ठता को छोड़कर आउट ऑफ टर्न आवास आवंटित कर दिए जाते हैं. जिससे कर्मचारियों में नाराजगी रहती थी. प्रक्रिया के ऑनलाइन रहने से इसमें पादर्शिता आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.