जयपुर. त्योहारी सीजन के बाद सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को जयपुर के सर्राफा बाजार ने सोने और चांदी के दाम जारी किए. सर्राफा बाजार के खुलने के साथ ही इन दोनों कीमती धातुओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
यह भी पढे़ं - राजस्थान की इन तीन हस्तियों को आज दिया जाएगा पद्मश्री अवार्ड
जानें कितनी हुई बढ़ोतरी
सोमवार को जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली और सोना 50 रुपए महंगा हुआ. ऐसे में सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 49,500 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. इसके अलावा सोमवार को चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली और चांदी ₹300 महंगी हुई.
जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 66,400 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए हैं. वहीं 22 कैरेट सोने के दाम स्थिर रहे और 22 कैरेट सोने के दाम 47,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. इसके अलावा 18 कैरेट सोने के दाम 39,300 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने के दाम 31,300 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए है.
कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान ?
24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड (24 Karate Gold) की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.
ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क (Hallmark) से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं, अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.