जयपुर. राजधानी में 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. करियर बनाने निकली युवती की सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हुई थी. सोशल मीडिया पर मिले दोस्त ने युवती से 4 लाख रुपए ठग लिए. इतना ही नहीं उसने युवती को नशीला पदार्थ खिला रेप भी (Girl raped in Jaipur feeding intoxicants) किया. इसके वीडियो वायरल करने की धमकी दे पैसे ऐंठे.
पीड़ित युवती की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2021 में सोशल मीडिया पर कुलदीप नाम के युवक से मुलाकात हुई. युवक की एक कंपनी थी जो ऑनलाइन वर्क करती थी. कंपनी में काम करने की युवती ने इच्छा जताई और अपने दस्तावेज दे दिए. इसके बाद काम शुरू कर दिया गया. आरोपी ने युवती को अपने वैशाली नगर स्थित घर पर बुलाया. युवक ने युवती से कहा कि अगर 2 लाख रुपये दे, तो उसे एक ब्रांच खुलवा सकता है. युवती आरोपी की बातों में आ गई और 2 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद नए काम के लिए डॉक्यूमेंट देने के लिए फिर से आरोपी ने युवती को वैशाली नगर में बुलाया और सेलिब्रेट करने के नाम पर नशीला पदार्थ पिला दिया. नशीला पदार्थ पीने के बाद युवती अचेत हो गई. जब होश आया तो वह निर्वस्त्र थी. आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म करके वीडियो भी बना लिए. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपये और ऐंठ (Girl blackmail by her obscene video in Jaipur) लिए.
पढ़ें: Rape Case in Jaipur: विदेशी महिला के साथ मसाज के नाम पर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती करीब 3 महीने तक डिप्रेशन में रही और अस्पताल में भी जाना पड़ा. युवती के पिता को पता चला तो वह बेटी से मिलने पहुंचा. पिता के पूछने पर बेटी ने रोते हुए अपनी आपबीती बताई. इसके बाद पिता के साथ करणी विहार थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पीड़ित युवती का लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य सामान आरोपी के पास बताया जा रहा है. करणी विहार थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.