जयपुर. कोटा की चंबल नदी में हुए हादसे को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है. सीएम से ट्वीट के माध्यम से दुख जताया, साथ ही गहलोत ने कोटा प्रशासन से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली. सीएम ने सोशल मीडिया के जरिये दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'कोटा के थाना खातोली क्षेत्र में चंबल ढिबरी के पास नाव पलट जाने की घटना बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.'
-
कोटा में थाना खातोली क्षेत्र में चम्बल ढिबरी के पास नाव पलट जाने की घटना बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोटा में थाना खातोली क्षेत्र में चम्बल ढिबरी के पास नाव पलट जाने की घटना बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 16, 2020कोटा में थाना खातोली क्षेत्र में चम्बल ढिबरी के पास नाव पलट जाने की घटना बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 16, 2020
गहलोत ने कोटा प्रशासन से बात कर घटना की जानकारी ली है, साथ ही तत्परता से राहत और बचाव के साथ ही लापता लोगों को शीघ्र ढूंढने के निर्देश दिए हैं. स्थानीय पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है. प्रभावित परिजनों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद के लिए निर्देश दिए हैं.
-
कोटा प्रशासन से बात कर घटना की जानकारी ली है। तत्परता से राहत एवं बचाव के साथ ही लापता लोगों को शीघ्र ढूंढने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है। प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद के लिए निर्देश दिए हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोटा प्रशासन से बात कर घटना की जानकारी ली है। तत्परता से राहत एवं बचाव के साथ ही लापता लोगों को शीघ्र ढूंढने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है। प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद के लिए निर्देश दिए हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 16, 2020कोटा प्रशासन से बात कर घटना की जानकारी ली है। तत्परता से राहत एवं बचाव के साथ ही लापता लोगों को शीघ्र ढूंढने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है। प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद के लिए निर्देश दिए हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 16, 2020
बता दें कि बुधवार सुबह कोटा के इटावा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां कलमेश्वर धाम के दर्शन करने जा रहे करीब 25 से 30 लोगों से भरी नाव चंबल नदी में पलट गई. नाव पर सवार लोगों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के अनुसार पुलिस ने 14 लोगों की ऐसी सूची बना ली है, जो चंबल नदी में मिसिंग हैं. अब तक 8 लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है.
यह भी पढ़ें: कोटा : चंबल नदी में डूबी नाव, हादसे में 8 की मौत, 15 लोगों को किया गया रेस्क्यू
एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है जो कि रेस्क्यू और चंबल नदी में डूबे हुए लोगों की तलाश में जुट गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार डूबने वाले लोगों में अधिकांश बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं शामिल है जो कि तैरना नहीं जानती थी और गहरे पानी के चलते नदी में ही बह गई है.