जयपुर. यूक्रेन (Russia Ukraine crisis) में बनी वर्तमान परिस्थितियों के बीच गहलोत सरकार (Rajasthani students in Ukraine) राजस्थानी स्टूडेंट्स को यूक्रेन से वापस लाएगी. इसके लिए सरकार ने राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव को नोडल ऑफिसर बनाया है.
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर (CM Ashok gehlot on Russia Ukraine crisis) कहा कि यूक्रेन में बनी हुई वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनज़र वहां रह रहे राजस्थानी स्टूडेंट्स को लेकर चिंतित हूं. जो स्टूडेंट्स वापस लौटना चाहते हैं, प्रदेश सरकार एम्बेसी और भारत सरकार से कॉर्डिनेट करके उनकी वापसी के लिए हर संभव सहयोग करेगी.
इन सब के लिए राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. दरअसल यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास की ओर से वहां रह रहे भारतीयों के लिए रविवार को एडवाइजरी जारी की गई है. इससे पहले 15 फरवरी को कीव में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों विशेषकर छात्रों को यूक्रेन में अस्थायी रूप से देश छोड़ने पर विचार करने के लिए कहा था.
यूक्रेन में फंसे छात्रों को तत्काल निकालने की मांग
इस मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार देर रात एक ट्वीट कर केंद्र सरकार से यूक्रेन में रह रहे राजस्थान सहित देश के 20000 छात्रों की तत्काल वतन वापसी सुनिश्चित करने की मांग की है. बेनीवाल ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर को ट्वीट भी किया है.